सुल्तानपुर: जिले के सपा सांसद राम भुआल निषाद के क्षेत्र से गायब रहने का मामला तूल पकड़ रहा है. जेडीयू प्रबुद्ध प्रकोष्ठ के अध्यक्ष ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया. उन्होंने राष्ट्रपति को संबोधित मांग पत्र डीएम को सौंपा. राष्ट्रपति को भेजे पत्र में कहा गया है कि सांसद निर्वाचित होने के बाद से न तो उनका स्थाई कार्यालय है और न ही कोई प्रतिनिधि. जिले की जनता खुद को ठगा महसूस कर रही है.
एसपी को दिए पत्र में जेडीयू नेता ने लिखा कि सांसद के कार्यालय और प्रतिनिधि का कहीं पता नहीं चल रहा है. सपा कार्यालय से भी कोई जानकारी नहीं मिली. जेडीयू के प्रबुद्ध प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश उपाध्याय ने मीडिया से कहा कि सवा साल बीत जाने के बाद भी सांसद जनता से दूर हैं.
उन्होंने राष्ट्रपति से सांसद को निलंबित करने की मांग की है. साथ ही पुलिस अधीक्षक से सांसद की तलाश कर जनता की अदालत में पेश करने को कहा है. उपाध्याय ने कहा कि समाजवादी पार्टी के इस व्यवहार के बाद सुल्तानपुर की जनता अखिलेश यादव और उनकी पार्टी पर विश्वास नहीं करेगी.