सुल्तानपुर: कलेक्ट्रेट गेट पर समस्याओं को लेकर सपाइयों ने किया प्रदर्शन, छुट्टा सांडों का भी उठा मुद्दा

सुल्तानपुर: खाद्य यूरिया की किल्लत ,वोट चोरी, छुट्टा मवेशियों की समस्याओं को लेकर सपाइयों ने प्रदर्शन किया. नगर के कलेक्ट्रेट गेट पर सपा लोहिया वाहिनी जिलाध्यक्ष भजन लाल ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा किप्रदेश में विशेष तौर पर सुलतानपुर में यूरिया खाद्य की बहुत भारी मात्रा में किल्लत है. किसानों को यूरिया नहीं मिल पा रही है सुबह से ही बहुत बड़ी-बड़ी लाइनें यूरिया लेने के लिए है लेकिन फिर भी शाम को यूरिया बिना लिये वापस लौट जाते है. कई सोसाइटियों पर देखा गया कि बहुत भारी संख्या में महिलाएं भी खाद्य लेने के लिए लाइन में लगी हुई हैं बहुत सी महिलाएं बेहोश होकर गिर जा रही है. जिससे आमजन मानस में काफी रोष व्याप्त है.

उन्होंने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी ने वादा किया था कि सरकार में आयेगें तो किसानों की आय दोगुनी करेगें, लेकिन दोगुनी करने के बजाय किसानों को विवश एवं भगवान भरोसे छोड़ दिया.

छुट्टा सांडों का भी उठा मुद्दा

छुट्टा साड़ों से किसानों की खड़ी धान की फसल को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है किसान रात भर जाग कर अपने खेतों की पहरेदारी करके अपने खेतों की रक्षा करता है।जिलाध्यक्ष भजन लाल किसानों की खड़ी फसल नहर में पानी न आने से फसले बर्बाद होने को हैं जो सरकारी ट्यूवेल लगे है वह भी खराब हो गये है। उनकी मरम्मत नहीं हो पा रही है जिससे किसानों को बहुत तकलीफ एवं उनकी फसलें बर्बाद हो जा रही है.

प्रदर्शन के दौरान जिलाध्यक्ष ने मांग किया कि सोसाइटियों पर तत्काल यूरिया खाद्य उपलब्ध कराया जाय और जो महिलाएं लाइन में लगती है उनको यूरिया खाद्य लेने में वरीयता दिया जाय. इस मौके पर राजीव चौधरी, पंच बहादुर,बसंत अग्रहरि मो सहजाद,आदिल खान, भीम पाल,अली अहमद, आशीष विश्वकर्मा आदि रहे.

Advertisements
Advertisement