सुल्तानपुर: अलीगढ़ में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन के काफिले पर हमले के विरोध में गुरुवार को सुल्तानपुर में समाजवादी पार्टी ने प्रदर्शन किया. जिलाध्यक्ष रघुवीर यादव के नेतृत्व में सपाइयों ने सड़क पर उतर कर जमकर नारेबाजी की और राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा.
समाजवादी पार्टी की ओर से आरोप लगाया गया कि सांसद पर हमले के बाद प्रशासन ने हमलावरों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। पार्टी ने कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति खराब है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पीडीए (पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक) के अधिकारों की लड़ाई लड़ रहे हैं. समाजवादी पार्टी ने इस मामले को संविधान और लोकतंत्र से जोड़ते हुए कहा है कि प्रदेश में संविधान विरोधी गतिविधियां बढ़ रही हैं.
पार्टी ने इस मामले में उचित कार्रवाई की मांग की है. यहां पर सपा प्रवक्ता अनूप संडा, विधायक ताहिर खान, महा सचिव सलाहुद्दीन, पूर्व विधायक चंद्र भद्र सिंह सोनू, पूर्व विधायक अरुण वर्मा, पूर्व विधायक भगेलू राम, वरिष्ठ सपा नेता मकसूद आलम, वरिष्ठ सपा नेता रिजवान ऊर्फ पप्पू, विधानसभा अध्यक्ष गुफरान ऊर्फ सैफी आदि मौजूद रहे.