Left Banner
Right Banner

सुलतानपुर: ओलंपिक दिवस पर नरायनपुर में खेल प्रतियोगिताएं आयोजित, पूर्व छात्रों ने लिया हिस्सा

 

Uttar Pradesh: सुलतानपुर जिले के भदैया के उच्च प्राथमिक विद्यालय नरायनपुर में ओलंपिक दिवस पर वॉलीबाल और कुश्ती प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. विद्यालय के वर्तमान और पूर्व छात्रों ने इन प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया. वॉलीबाल टूर्नामेंट में चार टीमों ने भाग लिया. सेमीफाइनल में नारायनपुर ने पुरेबागराय को 2-1 से हराया. दूसरे सेमीफाइनल में सातनपुर ने भरथीपुर को 2-1 से पराजित किया.

फाइनल मुकाबले में नारायणपुर की टीम ने निखिल, आलोक, पवन और अभिषेक की शानदार खेल के दम पर सातनपुर को 2-1 से हराकर खिताब जीता। कुश्ती प्रतियोगिता में 50-55 किलो भार वर्ग में अमन यादव ने अभिषेक को हराया. इसी वर्ग में नीरज ने सत्यम को पराजित किया. कुलदीप वर्मा एडवोकेट, विवेक पांडे और प्रधानाध्यापक दिनेश सिंह ने विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए.

कार्यक्रम में पिछले वर्ष स्पोर्ट्स हॉस्टल अयोध्या में चयनित हुई कुश्ती खिलाड़ी सुनैना और टेबल टेनिस खिलाड़ी गुड़िया का भी सम्मान किया गया. इस अवसर पर शिक्षक मुनेन्द्र मिश्रा, इंद्रभान यादव, गीता, हरिकेश्वर सिंह, अनुपमा यादव, बीना और कई अभिभावक मौजूद रहे.

Advertisements
Advertisement