सुल्तानपुर: शिक्षा और कानून व्यवस्था पर सपा का प्रदर्शन: स्कूल बंद करने, बिजली संकट और भ्रष्टाचार पर राज्यपाल को भेजा पत्र

Uttar Pradesh: सुल्तानपुर जिले में समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी सुलतानपुर ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया. राज्यपाल को पत्र लिखकर प्रदेश की व्यवस्था पर चिंता जताई है. पत्र में कहा गया है कि प्रदेश में 30 से कम छात्र संख्या वाले प्राइमरी स्कूल बंद किए जा रहे हैं. इससे ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों को 2-3 किलोमीटर दूर पढ़ने जाना पड़ रहा है. विद्युत व्यवस्था की स्थिति पर भी चिंता जताई गई है.

Advertisement1

पत्र के अनुसार, मामूली बारिश में भी बिजली आपूर्ति दो-दो दिन तक बाधित रहती है. गांवों में लो-वोल्टेज की समस्या बनी रहती है और ट्रांसफॉर्मर बदलने की आवश्यकता है. सपा ने आरोप लगाया है कि, चांदा थाने में भाजपा सरकार के इशारे पर समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं पर फर्जी मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं. पत्र में कहा गया है कि प्रदेश में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं और महंगाई, बेरोजगारी तथा भ्रष्टाचार बढ़ रहा है.

समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष योगेश यादव ने राज्यपाल से आग्रह किया है कि वे प्रदेश और जिले के बिगड़ते हालात का संज्ञान लें और न्यायिक व्यवस्था को सुदृढ़ करने में अपनी भूमिका निभाएं.

Advertisements
Advertisement