सुल्तानपुर : बुधवार देर रात आंधी के चलते हादसा हो गया. लखनऊ-बलिया हाईवे पर जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के रामपुर स्थित पटेल ढाबा के पास एक चलती बोलेरो पर आंधी के तेज झोंके से पेड़ गिर गया. हादसे में दो युवकों की मौत हो गई है. सूचना मिलते ही परिवारजनों में कोहराम मच गया है.
पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम में भेजा है.दरअस्ल रात करीब 12 बजे मौसम में अचानक बदलाव आया.तेज हवाएं चलने लगीं और हल्की बारिश शुरू हो गई. इसी बीच मोतिगरपुर से सुल्तानपुर जा रही बोलेरो (UP 44 A 4131) में तीन लोग सवार थे.जो जयसिंहपुर के रामपुर स्थित पटेल ढाबा के पास पहुंची थी कि तेज हवा के झोंके से पाकड़ का पेड़ बोलेरो पर जा गिरा.
इससे गाड़ी का ऊपरी हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया.बोलेरो चालक जितेंद्र वर्मा (42) और ओम प्रकाश (45) की मौके पर ही मौत हो गई. तीसरे व्यक्ति को मामूली चोटें आईं. स्थानीय लोगों की सूचना पर जयसिंहपुर पुलिस मौके पर पहुंची. जेसीबी की मदद से पेड़ को हटाया गया. एसओ सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया कि दोनों मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए हैं.क्षतिग्रस्त बोलेरो को सड़क किनारे हटा दिया गया है.परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है.