Uttar Pradesh: सुलतानपुर जिले के बल्दीराय क्षेत्र में एक युवा किसान ने वैज्ञानिक तरीकों से खेती कर सफलता की नई मिसाल कायम की है, मिझूटी ग्राम सभा के पूरे गोस्वामी पुरवा के दिनेश गोस्वामी ने पारंपरिक खेती को छोड़कर आधुनिक तकनीकों को अपनाया है, दिनेश ने टमाटर की खेती में मलचिंग और ड्रिप सिंचाई पद्धति का प्रयोग किया है. मलचिंग से खरपतवार और कीट नियंत्रण में मदद मिलती है.
ड्रिप सिस्टम से पानी सीधे पौधों की जड़ों तक पहुंचता है, जिससे जल की बचत होती है और पौधों का विकास तेजी से होता है, दिनेश का मानना है कि शहरों में 15 हजार रुपये की नौकरी की बजाय, वैज्ञानिक तरीके से खेती कर गांव में ही बेहतर आमदनी की जा सकती है, उनकी सफलता से प्रेरित होकर गांव के अन्य किसान भी अब वैज्ञानिक खेती की ओर रुख कर रहे हैं। जहां एक ओर युवा पीढ़ी खेती से दूर हो रही है.
वहीं दिनेश की सफलता से प्रभावित होकर क्षेत्र के किसान आधुनिक कृषि को अपना रहे हैं, इस वैज्ञानिक पद्धति से न केवल फसल की पैदावार बढ़ी है, बल्कि किसानों को बेहतर मुनाफा भी मिल रहा है. दिनेश की कहानी ग्रामीण क्षेत्रों में कृषि के आधुनिकीकरण का एक सफल उदाहरण बन गई है.