सुल्तानपुर: 20 दिनों से किशोरी लापता, संदिग्ध ने कॉल कर बोला- फटाफट निकाह कराओ, वरना हिंदू संग चली जाएगी

Uttar Pradesh: सुल्तानपुर जिले के जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में 22 दिनों से एक किशोरी लापता है. हालांकि पुलिस ने समय रहते गुमशुदगी की एफआईआर दर्ज कर ली है, पर अब तक किशोरी का कुछ पता नहीं चल सका है, इसी बीच एक संदिग्ध युवक की कॉल ने परिजनों की परेशानी बढ़ा दी है, परिजन किसी अनहोनी की आशंका जता रहे हैं.

9 अक्टूबर से लापता

किशोरी की बहन ने बताया कि किशोरी 9 अक्टूबर को अचानक घर से गायब हो गई। पुलिस ने शिकायत तो दर्ज कर ली है, लेकिन जांच में गंभीरता नहीं बरती जा रही है, घटना के बाद से उसकी मां की तबीयत बिगड़ी हुई है और पिता का हाल ही में आंख का ऑपरेशन हुआ है, जिसके कारण वे कहीं आ-जा भी नहीं सकते.

नाम बदल-बदल कर कॉल कर रहा युवक

परिजनों ने बताया कि हाल ही में एक युवक उन्हें बार-बार नाम बदल-बदल कर कॉल कर रहा है. कभी वह अपना नाम मो. अनीस तो कभी साबिर बताता है. युवक कॉल पर कहता है कि तुम्हारी बहन बरेली और वहां से पीलीभीत चली गई है, उसे मिट्ठू और उस्मान नाम के दो लड़कों ने बंधक बना रखा है. जल्दी किशोरी का निकाह करवा दो, वरना किसी हिन्दू के साथ चली जाएगी। इस पर बहन ने कहा कि हम निकाह करवा देंगे. इस पर आरोपी ने कहा कि किशोरी लड़के के पिता संग पीलीभीत से वापस आ रही है। रात तक पहुंच सकती है.

पुलिस को दी कॉल रिकॉर्डिंग, गांव के लोगों पर संदेह

किशोरी की बहन ने संदिग्ध युवक की कॉल रिकॉर्डिंग पुलिस को उपलब्ध कराई है, साथ ही गांव के ही कुछ लोगों पर घटना में शामिल का अंदेशा जताया है. सीओ जयसिंहपुर रमेश ने बताया कि घटना का संज्ञान लिया गया है और 9 अक्टूबर को ही मुकदमा दर्ज किया जा चुका है. मामले की जांच चल रही है, साक्ष्यों के आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी.

Advertisements
Advertisement