सुल्तानपुर : गांव में दहशत! 22 वर्षीय युवक को मारी गोलियां, प्रेम कहानी बनी मौत की वजह

सुल्तानपुर : जिले के कुड़वार थाना क्षेत्र के भंडरा परशुरामपुर के चेरी मिश्र का पुरवा गांव में सुबह एक सनसनीखेज वारदात हुई.22 वर्षीय दलित युवक नवनीत कोरी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. नवनीत सुबह शौच के लिए निकले थे। इसी दौरान उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई. घटना में उनकी मौके पर ही मौत हो गई.

 

इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है. सूचना मिलते ही कुड़वार पुलिस मौके पर पहुंची.पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.मृतक की पहचान नवनीत पुत्र शंकर के रूप में हुई है.नवनीत ने लगभग दो माह पहले गांव की ही एक लड़की शिवानी से प्रेम विवाह किया था।थाना प्रभारी अमित मिश्रा ने बताया कि नवनीत की पत्नी शिवानी के अनुसार, उसके भाई रजनीश ने ही अपने जीजा (नवनीत) को गोली मारी है.

 

पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। अपर पुलिस अधीक्षक अखण्ड प्रताप सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला कि प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या हुई है. कुछ दिन पूर्व मृतक युवक गांव के ही आरोपी की बहन को भगा ले गया था।आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें लगाई गई है।जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।तहरीर अभी नहीं मिली है.

Advertisements