सुल्तानपुर: बेलहरी में लंगूर का आतंक, वनकर्मी समेत कई लोगों पर हमला, पिंजरा लगाकर पकड़ने की कोशिश जारी

Uttar Pradesh: सुल्तानपुर जिले के बेलहरी गांव में एक लंगूर ने लोगों में दहशत फैला दी है, शुक्रवार से लंगूर का उत्पात जारी है. लंगूर ने वन विभाग के दैनिक वाचर योगेश मिश्रा को काटकर घायल कर दिया. घायल कर्मी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जयसिंहपुर में भर्ती कराया गया है.

ग्रामीणों के अनुसार लंगूर दोपहिया वाहन और ट्रैक्टर देखते ही आक्रामक हो जाता है. सामान्य स्थिति में वह शांत रहता है. लेकिन डांटने या चिढ़ाने पर हमलावर हो जाता है। कई लोग पहले ही इसके हमले का शिकार बन चुके हैं. वन दरोगा चंद्र प्रकाश के नेतृत्व में टीम रविवार से लंगूर को पकड़ने का प्रयास कर रही है. टीम ने पिंजरा लगाकर उसे पकड़ने की कोशिश की है.

टीम में वनरक्षक मनोज गुप्ता, दैनिक वाचर धर्मेंद्र सिंह, उमाशंकर, नेबुलाल और सुरेश सिंह शामिल हैं. अब तक लंगूर पकड़ में नहीं आया है. वन दरोगा चंद्रप्रकाश ने बताया कि लंगूर भटककर गांव में आया है. उन्होंने कहा कि पकड़े जाने के बाद लंगूर को वन क्षेत्र में छोड़ दिया जाएगा. उन्होंने ग्रामीणों से सतर्क रहने, लंगूर को नहीं चिढ़ाने और बच्चों को अकेले बाहर न भेजने की अपील की है.

Advertisements
Advertisement