सुल्तानपुर: उत्तराखंड के काशीपुर से आए श्रद्धालुओं की टूरिस्ट बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. कुंभ स्नान और काशी दर्शन के बाद रामलला के दर्शन के लिए जा रही बस पीढ़ी-बिझुरी मार्ग पर प्रह्लाददास सागर के पास एक तीव्र मोड़ पर पलट गई.
अयोध्या-प्रयागराज मार्ग पर भारी यातायात के कारण प्रशासन वाहनों को वैकल्पिक मार्ग से भेज रहा था. इस मार्ग पर अधिक ट्रैफिक और घुमावदार रास्तों के कारण यह हादसा हुआ. दुर्घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन और एंबुलेंस की टीम मौके पर पहुंची. घायल श्रद्धालुओं विजय, प्रीती, सिमरन, पुष्पा और विनोद को बिरसिंहपुर अस्पताल ले जाया गया. चिकित्सक प्रिंस मोदी के अनुसार सभी घायलों की स्थिति स्थिर है.
कोतवाल अनिरुद्ध सिंह ने बताया कि सभी श्रद्धालु मामूली रूप से घायल हैं. पुलिस ने यात्रियों से विशेष सतर्कता बरतने की अपील की है. प्रशासन ने सड़क सुरक्षा उपायों को और कड़ा करने का आश्वासन दिया है. इन दिनों अयोध्या और प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में भारी वृद्धि के कारण प्रमुख मार्गों पर जाम की स्थिति बनी हुई है.