Left Banner
Right Banner

सुल्तानपुर: अयोध्या हाईवे पर बनेगा टूरिस्ट गेस्ट हाउस, गोमती नदी किनारे ओदरा में मिलेगा आवास…

सुल्तानपुर: अयोध्या बाईपास हाईवे पर स्थित ओदरा में जल्द ही यात्री गेस्ट हाउस का निर्माण होगा, यह गेस्ट हाउस कोतवाली देहात के गोमती नदी किनारे बनाया जाएगा, विधान परिषद सदस्य शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने इस पर्यटन सुविधा केंद्र के निर्माण के लिए पहल की है.

उन्होंने पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री को पत्र लिखकर प्रस्ताव भेजा है, पर्यटन महानिदेशक ने इस प्रोजेक्ट की कार्ययोजना 11 जनवरी तक मांगी है, एमएलसी शैलेन्द्र प्रताप सिंह के अनुसार यह स्थान लखनऊ-वाराणसी राजमार्ग से मात्र 6 किलोमीटर दूर है, यहां पर्याप्त सरकारी भूमि उपलब्ध है, इस सुविधा केंद्र के बनने से प्रयागराज और वाराणसी से अयोध्या जाने वाले पर्यटकों को आवास, भोजन और पार्किंग की सुविधा मिलेगी. वर्तमान में यहां सुविधाओं की कमी से विशेषकर महिला यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है.

आगामी महाकुंभ को देखते हुए यह सुविधा केंद्र यात्रियों के लिए महत्वपूर्ण साबित होगा. इसी मार्ग पर ओदरा में पहले से ही एक थाई बौद्ध मंदिर है, जहां विदेशी पर्यटक ठहरते हैं.

Advertisements
Advertisement