सुल्तानपुर : शराब के नशे में दो पक्षों में चली लाठियां, बुजुर्ग महिला की मौत, 14 लोग घायल

 

Advertisement

सुल्तानपुर : सुल्तानपुर जिले के दोस्तपुर थाना क्षेत्र के सराय समोखपुर गांव में शराब के नशे में दो पक्षों के बीच हुई झड़प में एक वृद्ध महिला की मौत हो गई. इस घटना में कुल 14 लोग घायल हुए हैं.

घटना में सिकंदर पुत्र पुन्नावासी गौतम और कृष्णकुमार व रमाशंकर के बीच शराब पीने के बाद विवाद शुरू हुआ. विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों ने लाठियां निकाल लीं. इस झड़प में एक पक्ष से 60 वर्षीय सोनारा देवी समेत 10 लोग घायल हुए. इनमें उजागिर, सिकंदर, पंकज, राहुल, अवधेश, शिवम, शुभम, श्रवण और महिमा शामिल हैं.

 

दूसरे पक्ष से कृष्ण कुमार, रमाशंकर, फूलचंद्र, लल्लू और पवन कुमार घायल हुए. स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई. गंभीर हालत में सोनारा देवी को डॉक्टरों ने अम्बेडकर नगर के टांडा अस्पताल रेफर किया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

अपर पुलिस अधीक्षक अखंड प्रताप सिंह और सीओ विनय गौतम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. सीओ ने बताया कि एक पक्ष के चार लोगों को हिरासत में लिया गया है. उन्होंने कहा कि तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Advertisements