Uttar Pradesh: सुल्तानपुर के मोतिगरपुर थाना अंतर्गत शुकुल दुलैचा गांव में आबादी की भूमि को लेकर दो पक्षों में बुधवार सुबह मारपीट हुई. इसमें चौकीदार के बेटे समेत कुल पांच लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. इसमें दो महिलाएं भी शामिल हैं. घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोतिगरपुर लाया गया, जहां से तीन को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज सुल्तानपुर रेफर किया गया है.
शुकुल दुलैचा गांव निवासी चौकीदार छोटेलाल और गांव के मुन्नीलाल के मध्य आबादी की भूमि को लेकर पिछले दो सालों से विवाद चला आ रहा है. आरोप है कि मुन्नीलाल पक्ष बुधवार सुबह खेत की सिंचाई के लिए जाते समय चौकीदार के बेटे विक्रम को घसीटकर घर के अंदर ले गया और बुरी तरह से उसे मारा पीटा. बीच-बचाव करने पहुंचे भाई प्रवीण, पत्नी किरण और बहन अल्पना और प्रतिमा को भी उन लोगों ने जमकर पीटा है. हल्ला गुहार पर ग्रामीणों को आता देख सभी आरोपी मौके से भाग गए. घायलों को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोतिगरपुर लाया गया.
आरोपियों की हो रही तलाश
प्राथमिक उपचार के बाद विक्रम, उसके भाई प्रवीण और बहन अल्पना को गंभीर हालत में राजकीय मेडिकल कॉलेज सुल्तानपुर रेफर किया गया है. चौकीदार छोटेलाल ने पुलिस पर पूर्व में हुई घटनाओं में कार्रवाई नहीं करने का भी गंभीर आरोप लगाया है. थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार यादव ने बताया कि, तहरीर नहीं मिली है, तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी. आरोपियों की तलाश की जा रही है.