Left Banner
Right Banner

सुल्तानपुर: टांडा-बांदा हाईवे पर आमने-सामने भिड़े दो ट्रक, दर्दनाक हादसे में खलासी की मौके पर मौत

सुल्तानपुर: जिले में टांडा-बांदा हाईवे पर रविवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. सेमरी मोड़ कटका के पास दो ट्रक आमने-सामने टकरा गए, जिसमें एक ट्रक के खलासी की मौके पर ही मौत हो गई. घटना रात करीब 11 बजे की बताई जा रही है.

टक्कर ट्रक नंबर यूपी 71 वीटी 3186 और एचआर 73 वी 8584 के बीच हुई. टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रक एचआर 73 वी 8584 में सवार खलासी बुरी तरह घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए राजकीय मेडिकल कॉलेज पहुंचाया. लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

मृतक की पहचान सनी प्रजापति (18 वर्ष) पुत्र शीतला प्रजापति निवासी समहुत कला, लंभुआ कोतवाली क्षेत्र के रूप में हुई है. सनी चार भाइयों में दूसरे नंबर पर था. हादसे की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया.

कोतवाली नगर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. गोसाईंगंज प्रभारी राम आशीष उपाध्याय ने बताया कि मामला दर्ज होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Advertisements
Advertisement