सुल्तानपुर: सुल्तानपुर जिले में अनियंत्रित ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी. इस हादसे में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई. घटना की जानकारी लगते ही परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. वही सूचना पर पहुंची पुलिस आरोपी ट्रक चालक को पकड़ने का प्रयास कर रही है.
दरअसल मामला थाना देहात कोतवाली क्षेत्र के हनुमान कस्बे का है. जहां इसी गांव के रहने वाले अबू जैद और आजाद नाम के युवक बाइक से जा रहे थे. इसी दरम्यान वाराणसी की ओर से तेज रफ्तार से आ रही ट्रक ने इन्हें रौंद दिया. जिससे घटना स्थल पर ही अबू जैद और आजाद ने दम तोड़ दिया.
वहीं घटना के बाद ट्रक चालक मौके से ट्रक लेकर फरार हो गया. घटना की जानकारी लगते ही दोनों मृतकों के परिवार में कोहराम मचा हुआ गया. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा कर कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही विधिक कार्यवाही में जुट गई है.