सुल्तानपुर: दो युवकों ने बचाई झाड़ियों में फेंके गए नवजात शिशु की जान, मां की तलाश जारी

 

Advertisement

सुल्तानपुर : सुल्तानपुर जिले में एक हृदय विदारक घटना सामने आई, जहां एक नवजात शिशु को उसकी मां ने झाड़ियों में फेंक दिया. यह घटना कूरेभार क्षेत्र के वीरान सरैया के खौसी का पुरवा जंगल में घटी, जहां दो युवकों की सतर्कता ने एक मासूम की जान बचा ली. सचिन यादव और मोहित पाल नाम के दो युवक जब घर लौट रहे थे, तब उन्हें झाड़ियों से किसी शिशु के रोने की आवाज सुनाई दी.

 

जब उन्होंने जाकर देखा तो एक नवजात बच्चा नाल सहित वहां पड़ा था. शिशु के शरीर में कांटे लगे हुए थे. दोनों युवकों ने तत्काल डायल 112 पर सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बच्चे को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धनपतगंज पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने नवजात की प्राथमिक देखभाल की और नाल काटकर साफ-सफाई की. डॉ. अरुणेश सिंह के अनुसार, शिशु की हालत ठीक नहीं होने के कारण उसे राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है, जहां वह पुलिस की निगरानी में है.

पुलिस मामले की जांच कर रही है और शिशु को फेंकने वाली मां की तलाश जारी है. यह घटना समाज में मानवीय मूल्यों के पतन को दर्शाती है, लेकिन साथ ही दो युवकों द्वारा दिखाई गई तत्परता और संवेदनशीलता मानवता में आशा की किरण है.

Advertisements