Left Banner
Right Banner

सुल्तानपुर: चाचा-भतीजा को बंधक बनाकर किया पिटाई, केस दर्ज, जानिए पूरा मामला

सुल्तानपुर: पशु व्यापारी चाचा-भतीजे को बंधक बनाकर पिटाई के मामले में सात दिन गुजर गए लेकिन कादीपुर पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं कर सकी. यही नहीं केस दर्ज करने में भी स्थानीय पुलिस को पूरे आठ दिन लग गए थे. एसपी के आदेश पर मामले में एफआईआर दर्ज हो सकी थी. अब आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पीड़ितों ने एसपी से न्याय की गुहार लगाया है.

कादीपुर कोतवाली क्षेत्र की है घटना

कादीपुर कोतवाली अंतर्गत ककना निवासी रईस और उनका भतीजा फहजान पशुओं की खरीद फरोख्त का कारोबार करते हैं, दोनों 12 नवंबर को सुबह 11 बजे दोनों टैनी हसनपुर में टमाटरलाल वर्मा के यहां जानवर खरीदने गए थे, आरोप है कि वहां पर चार-पांच लोगों ने मिलकर चाचा-भतीजे को बंधक बनाया और जमकर पीटा था, मोहम्मद हमीद की तहरीर पर टमाटर लाल वर्मा, दीपक वर्मा, डब्लू वर्मा, गोलू वर्मा, बब्बू वर्मा, सौरभ यादव व सचिन वर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया.

मोबाइल और कैश भी थे छीने

घटना 12 नवम्बर की है, लेकिन कादीपुर पुलिस ने पीड़ितों की छह दिनों तक नहीं सुनी. जब हमीद एसपी से मिला तो कप्तान ने मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए थे. पीड़ित ने बताया कि टमाटर लाल ने भैंस बेचने की बात कहकर हम लोगों को बुलाया था. जब हम लोग मौके पर पहुंचे तो वहां हमारा 85 हजार रूपए नगद, दो मोबाइल और बाइक छीन ली गई, और बंधक बनाकर हमारी पिटाई की गई। अब जब मुकदमा दर्ज हो गया है तो पुलिस गिरफ्तारी नहीं कर रही है.

सीओ कादीपुर विनय गौतम ने बताया कि, मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, साक्षय के आधार पर विधिक कार्रवाई की जाएगी, जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Advertisements
Advertisement