Uttar Pradesh: सुल्तानपुर जिले के बल्दीराय थाना क्षेत्र के ढबिया गांव के पास देर शाम बाइक सवार अजय अपने गांव परसपुर घर लौट रहा था,रास्ते में ही चाचा ने मारी भतीजे को गोली,हालत गंभीर! नजदीकी अस्पताल में पहुँचाया गया जहाँ डॉक्टरों ने मेडिकल कालेज रेफर कर दिया.
ग्रामीणों की माने तो रास्ते में उनकी पड़ोस के एक व्यक्ति से किसी बात पर कहासुनी हो गई. विवाद बढ़ने पर आरोपी चाचा ने असलहे से भतीजे पर गोली चलाई थी. दरअसल यह मामला है बल्दीराय थाना क्षेत्र के ढबिया गांव का,जहाँ का रहने वाला अजय अपने गांव परसपुर कल देर शाम लौट रहा था कि चाचा ने उसे रास्ते में रोक लिया, किसी बात को लेकर कहासुनी हुई जिससे नाराज चाचा ने भतीजे पर गोली चला दी। गोली लगते ही अजय लहूलुहान होकर सड़क पर गिर पड़ा. हमलावर वारदात के बाद मौके से फरार हो गए.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
सुचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को मेडिकल कॉलेज पहुंचाया,जहां से घायल भतीजे को ट्राॅमा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया. बल्दीराय थानाध्यक्ष नारद मुनि सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया आपसी विवाद में यह घटना हुई है। प्रकरण की जांच पड़ताल की जा रही है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा.