Vayam Bharat

सुल्तानपुर : बेकाबू कार ने बाइक और ठेले को मारी टक्कर, नशे में चूर थे कार सवार, मोहल्ले वालों ने की कार्रवाई की मांग

सुल्तानपुर :  जिले में विधायक का पास लगी एक थार गाड़ी कहर बनकर सड़क पर दौड़ी. मोहल्ले में किसी की टांग टूटी, किसी के मकान का फुटपाथ तो किसी का ठेला, गाड़ी पर सवार लोग नशे में थे ऐसे मोहल्ले वालों का कहना है. गाड़ी में शराब और बीयर की बोतले भी मिली हैं. घायल को अस्पताल ले जाया गया है और एक आरोपी को पकड़कर मोहल्ले वालों ने पुलिस के हवाले किया है. ये पूरा मामला कोतवाली नगर के अवध टॉकीज गली का है.

Advertisement

सकरी गली में बीती रात 10 बजे के आसपास एक थार गाड़ी (UP 61 BF 6092) जिस पर विधायक का पास लगा हुआ है. हालांकि पास 2023 में ही एक्सपायर हो चुका है. वो अंदर घुसी. स्थानीय लोगों की माने आगे एक बाइक थी जिसे गाड़ी से उतरकर एक युवक ने किनारे किया, फिर किसी के घर का फुटपाथ तोड़ते तो किसी गरीब का ठेला तोड़ते हुए थार गाड़ी आगे गई. इस बीच सामने एक युवक आया जिसे थार ने टक्कर मार दिया और उसका पैर टूट गया. इससे आक्रोशित मोहल्ले वालों ने थार पर पत्थर मारे.

 

अस्पताल में चल रहा है घायल का इलाज

आनन फानन में परिजन घायल युवक को लेकर राजकीय मेडिकल कॉलेज पहुंचे, जहां डॉक्टर ने इलाज करते हुए बताया कि पैर में फ्रैक्चर है. घायल की पहचान अवध टॉकीज निवासी मो. अख्तर के रूप में हुई है. वे बताते हैं हम घर के पास खड़े थे, हमने शोर सुना, मेरे ठेले को तोड़ता हुआ हमे ठोक दिया. सबने उसे पकड़ा उसके बाद पुलिस आई. मोहल्ला निवासी गोपाल सोनी ने बताया कि मैं बाहर था आया तो पता चला एक थार गाड़ी पर पांच लोग पीते हो गाड़ी मोहल्ले में ले गए.

जो हुआ नुकसान उसका दें मुआवजा

मोटर साइकिल रिक्शा, ठेला उसको ढकेलते हुए दो आदमी को जख़्मी करते हुए आगे गई और उसका टायर फट गया. लेकिन जब हम आए तो पता चला कि एक आदमी का पैर टूटा है. यहां दो सिपाही और एक चीता मोबाइल वाले आए थे. पूरा मोहल्ला कह रहा था कार्रवाई होना चाहिए. पांच लोग थे उसमें से एक पकड़ा गया है, गाड़ी में से बीयर, शराब की बोतल मिली है. गाड़ी कही की भी हो हमसे मतलब नहीं है. लेकिन जो नुकसान हुआ हो जो परेशान हुआ हो उसका वो मुआवजा पूरा दे.

 

 

तहरीर मिलने पर की जाएगी कार्रवाई

मो. सरताज ने बताया कि हमने आकर देखा थार गाड़ी में कई लोग थे जो ड्रिंक किए हुए थे। आठ दस फुट की गली है. ये इसमें बहुत तेजी से सबको जख्मी करते गाड़ी लेकर जा रहे थे. गाड़ी का टायर दग गया था उसमें से उतरकर सब लोग भाग रहे थे. पुलिस मदद नहीं करके कह रही थी मोहल्ले वालों ने गाड़ी का नुकसान किया है इन पर मुकदमा कराया जाएगा.  नगर कोतवाल नारद मुनि सिंह ने बताया मामला संज्ञान में है. अभी कोई तहरीर पुलिस को नहीं मिली है. तहरीर मिलने पर विधि संगत कार्रवाई की जाएगी.

 

Advertisements