सुल्तानपुर जिले के भदैया ब्लॉक की ग्राम पंचायत दाऊद पट्टी में जल जीवन मिशन का कार्य पिछले दो वर्षों से अटका हुआ है. पानी की टंकी का निर्माण कार्य अभी तक पूरा नहीं हो पाया है. गांव के 2740 घरों में पाइप और टोटी तो लगा दिए गए हैं, लेकिन पानी की सप्लाई शुरू नहीं हो पाई है. ग्राम प्रधान अनीश खान ने बताया कि निर्माण कार्य की धीमी गति के कारण ग्रामवासियों को जल जीवन मिशन की सुविधा का लाभ नहीं मिल पा रहा है. टंकी का निर्माण कार्य पूरा न होने से हजारों परिवारों को पानी की आपूर्ति का इंतजार करना पड़ रहा है.
इस योजना का मुख्य उद्देश्य हर घर तक पाइप के माध्यम से पानी पहुंचाना है. लेकिन दो साल बीत जाने के बाद भी योजना का लक्ष्य पूरा नहीं हो पाया है. टोटी तो लग गए हैं, लेकिन उनसे पानी नहीं आ रहा है. 2 साल में भी अधूरी रही दाऊद पट्टी की पानी की टंकी 2740 घरों को मिलनी है पानी की सुविधाजल जीवन मिशन का कार्य अधूराब्लॉक भदैया के ग्राम पंचायत दाऊद पट्टी पानी का टंकी का कार्य लगभग 2 साल से चल रहा है पाइप और टोटी लगाकर ग्राम सभा के 2740 घरों में पहुंचा दिया गया लेकिन टोटी खाली नाम का रहा पानी सप्लाई रही बाधित.
ग्राम प्रधान अनीश खान के द्वारा बताया गया कि काम धीमी गति से करने के कारण ग्राम वासियों को मिलनी वाली सुविधाएं नहीं मिल रहा है.