Uttar Pradesh: सुल्तानपुर जिले के सैद खानपुर क्षेत्र के किसान जिस बात के लिए चिंतित थे और जल्द से जल्द अपनी फसलों को सुरक्षित करने में जुटे हुए थे, आखिर अब वह डर किसानों का मौसम के बदलते तेवर से साकार होता दिख रहा है.
बताते चलें कि, गुरुवार की देर रात तेज आंधी के साथ में परिवर्तित हुआ मौसम शुक्रवार की सुबह बूंदाबांदी में परिवर्तित हो गया, जिसे देख किसान चिंतित हो गए और कहने लगे आखिर जिस डर के लिए हम लोग अपनी फसलों को जल्दी निपटने की कोशिश में जुटे हुए थे प्राकृतिक ने उसे सफल ही कर दिया और आँधियों के साथ बूंदाबादी शुरू हो गई. सैदखानपुर के जद में आने वाले गांव पुरखीपुर कादीपुर देवदासपुर पटना गौरा आदि गांव में किसान फसलों को निपटने में तीव्रता दिखाते हुए देखे गए जबकि अचानक बदल गए मौसम ने सभी किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया ऐसे में जिन किसानों कि फसले खड़ी है, जहां उनका काम तो वही उन किसानों को ज्यादा परेशानियां उठानी पड़ रही है जिन किसानों की फसले कट कर केवल मड़ाई के लिए ही बची हुई थी ऐसे में मड़ाई के लिए रखे गए बोझों के भीगने से किसान काफी चिंतित हो गए हैं.
पुरखीपुर के किसान मंगल तिवारी कहते हैं की, आज हम दोपहर में मड़ाई करने वाले थे अब मौसम सही होने के बाद ही मड़ाई हो सकेगी अगर मौसम जल्द सही हो जाता है तो अच्छा है अगर और बिगड़ता है मौसम तो बहुत नुकसान होगा, वही इंद्रजीत तिवारी कहते हैं आज से हम कटाई शुरू करने वाले थे, लेकिन मौसम के कारण अब कटाई नहीं हो सकती मौसम साफ होने के बाद ही कटाई हो पाएगी किसान कपिल दुबे कहते हैं, अगर मौसम 2/4 दिनों तक ऐसे ही रहा तो हम सब का बहुत नुकसान हो जाएगा किसान शिव प्रशाद यादव कहते हैं कटाई मड़ाई बंद हो गई, भीग रही फसल तो अब सूखने पर ही कुछ ठीक होगी किसानो की बातों को सुनकर उनकी तकलीफ का अंदाजा लगाया जा सकता है.
इसके पूर्व में भी प्रकाशित खबरों में किसानों की समस्या के बारे में दर्शाते हुए अन्नदातावों के अन्न पर प्रक्रित के द्वारा पड़ने वाले संकटों का संकेत खबरों में किया गया जा चुका है.