सुल्तानपुर: स्टंटबाजी करते रॉन्ग साइड घुसी वर्ना कार, अधिवक्ता की मौत: बेटा PGI में भर्ती

Uttar Pradesh: सुल्तानपुर जिले में एक रईस बाप की औलाद की स्टंटबाजी जानलेवा साबित हुई है. जहां बाइक से बेटे को स्कूल छोड़ने जा रहे अधिवक्ता की मौत हुई है. वहीं बेटे का पीजीआई में इलाज चल रहा है. आरोपी की गाड़ी पर विधायक का पास और विश्व हिंदू परिषद लिखा है. घटना के सीसीटीवी सामने आते ही लोगों में दहशत का माहौल है.

Advertisement

कोतवाली नगर के डीएम आवास के पास अधिवक्ता नवीन शुक्ला (48) का आवास है. उनके पुत्र रुद्राश (15) स्टेला मैरिस कान्वेंट स्कूल का दसवीं का छात्र है. स्कूल में परीक्षा चल रही है. ऐसे में पिता नवीन गुरुवार को उसे बाइक से लेकर स्कूल छोड़ने जा रहे थे. स्कूल से बीस कदम पहले वो अपनी साइड से जा रहे थे कि एक चार पहिया गाड़ी वर्ना कार ने एकाएक स्टंट करते हुए गाड़ी की स्टेयरिंग रॉन्ग साइड घुमा दिया. गाड़ी काफी स्पीड में थी. ऐसे में पिता पुत्र बाइक से गिरे और उन्हें गंभीर चोटे आई. स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर आरोपी चालक को पकड़कर उसे जमकर धुना और फिर उसे पुलिस के हवाले कर दिया. वहीं दोनों पिता पुत्र को अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने नवीन शुक्ला को मृत घोषित कर दिया। बेटे की हालत नाजुक देखते हुए उसे राजकीय मेडिकल कॉलेज से लखनऊ रेफर किया गया. टक्कर मारने वाली सफेद वर्ना कार (UP-44 BH 8120) पर विश्व हिंदू परिषद अयोध्या-महानगर लिखा हुआ था. कार चालक मौके से भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन भीड़ ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया.

मृतक अधिवक्ता डीएम आवास के निकट कला भवन के पास रहते थे. घटना कोतवाली नगर क्षेत्र के कान्वेंट स्कूल के पास हुई. घटना से अधिवक्ता समुदाय समेत शहर भर के लोगों में काफी रोष है. वहीं मृतक अधिवक्ता की पत्नी अमिता शुक्ला की तहरीर पर गाड़ी चालक के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है. शाम को अधिवक्ता के शव का हथिया नाला स्थित श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार किया गया. उनके भाई ने मुखाग्नि दी।बता दें कि अधिवक्ता के पिता राम गोपाल शुक्ला कांग्रेस सेवा दल के पूर्व अध्यक्ष रहे चुके हैं. उनके चार बेटे हैं जिनमें नवीन दूसरे नंबर पर थे. एक बेटा और एक बेटी है.

बताया जा रहा है कि आरोपी देव सिंह पुत्र दयानाथ सिंह कादीपुर कोतवाली अंतर्गत कोहीडाड़िया का निवासी है. वर्तमान में वो गोसाईंगंज के टाटिया नगर के पास रहता है. जिस गाड़ी से उसने घटना को अंजाम दिया उस पर विधायक का पास लगा था, और एक ओर विश्व हिंदू परिषद भी लिखा हुआ है. आरोपी चार चक्का गाड़ी से अक्सर स्टंट करता था, इंस्टाग्राम पर उसके कई एक वीडियो स्टंट बाजी के अपलोड हैं जो उसके गैर कानूनी कृत्य के प्रणाम हैं. इससे साफ है अधिवक्ता के साथ हुई घटना गैर इरादतन हत्या नहीं बल्कि पूर्व रूप से हत्या है। इस बाबत नगर कोतवाल धीरज कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज किया गया है. हर पहलू पर जांच कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही.

Advertisements