Left Banner
Right Banner

सुल्तानपुर: पति से हुई कहासुनी, तेल छिड़क कर लगाई आग, महिला की हूई मौत

Uttar Pradesh: सुल्तानपुर में दो बच्चों की मां की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम में भेजकर जांच शुरू कर दिया है, पुलिस को अभी मामले में तहरीर नहीं मिली है.

जयसिंहपुर कोतवाली के भेंवापार गांव निवासी अंजलि (22) पति संदीप, बेटे आयुष और छ महीने की बेटी सनाया के साथ राजस्थान में रहती थी. बताया जा रहा है कि 6 नवंबर को पति के साथ उसकी किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. इससे गुस्से में आकर विवाहिता ने अपने ऊपर मिट्टी का तेल छिड़कर आग लगा लिया. आसपास के लोगो की मदद से पति ने उसे राजस्थान के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया.

राजकीय मेडिकल कॉलेज से लखनऊ किया गया था रेफर

वहीं प्राथमिक इलाज के बाद पति संदीप दूसरे दिन अंजलि को लेकर अपने घर वापस चला आया. यहां राजकीय मेडिकल कॉलेज से उसे इलाज के लिए लखनऊ रेफर कर दिया गया. जहां गंभीर हालत में उसका इलाज जारी था, सोमवार को उसे पति लखनऊ से घर वापस लेकर आ गया, मंगलवार की सुबह अचानक फिर से अंजलि की हालत गंभीर हो गई, आनन-फानन में परिजन उसे बिरसिंहपुर अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

तहरीर मिलने पर की जाएगी कार्रवाई

चिकित्सकों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, पुलिस ने परिजनों को मौजूदगी में शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है. चौकी इंचार्ज बिरसिंहपुर रामराज ने बताया शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है. तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी.

Advertisements
Advertisement