सुल्तानपुर : जिले में अज्ञात बदमाशों ने घर में घुसकर महिला को गोली मार दी.घटना के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए.वहीं घायल आवस्था में महिला को अस्पताल पहुंचाया गया.जहां हालत गंभीर देख डाक्टरों ने लखनऊ रेफर कर दिया है.वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है.
दरअसल मामला है नगर कोतवाली क्षेत्र के करौंदिया मोहल्ले का.जहां महिला थाने के सामने बल्दीराय थानाक्षेत्र के बल्लीपुर गांव की रहने वाली रजिया बेगम बेटे फहीम मिर्जा के साथ किराए पर मकान में रहती थी.
बीती देर शाम घर मे तीन लोग पहुंचे और महिला के गले में गोली मार दी.सूचना मिलते ही इसका बेटा घर पहुंचा और आनन फानन में लेकर अस्पताल पहुंचा.जहां हालत गंभीर देख रजिया को डाक्टरों ने लखनऊ रेफर कर दिया है.
वहीं घटना की जानकारी लगते ही पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा जिला अस्पताल पहुंचे और घटना का जायजा लिया. पुलिस की माने तो पारिवारिक विवाद के चलते महिला बेटे के साथ किराए के मकान में रह रही थी.परिजनों की सूचना के आधार पर पुलिस छानबीन कर रही है.