सुल्तानपुर: सुमन हॉस्पिटल सहित तीन सेंटरों पर 60वर्ष से ऊपर के लोगों का एक्सरे होगा मुफ्त…

 

Uttar Pradesh: सुल्तानपुर क्षयरोग खोजी अभियान में निजी संस्थानों ने भी हांथ बढ़ाया है,निजी संस्थानों के सहयोग से अभियान को गति मिलेगी,आईएमए के अध्यक्ष व समाजसेवा में अग्रणी पंक्ति में पहचान रखने वाले सुमन हांस्पिटल के मुखिया डां.ए.के. सिंह, मेडीसेवा के संस्थापक डां.डीएस मिश्रा व सेवादीप डायग्नोस्टिक सेंटर 60वर्ष से ऊपर के लोगों का एक्सरे मुफ्त करेंगे, इससे क्षयरोगियो की खोज व ईलाज में आसानी होगी,जिले में क्षयरोगी खोज अभियान के लिए 100-डेज कार्यक्रम चलाया जा रहा है,जो मार्च 2025 तक चलाया जाएगा,100दिन के अभियान में लक्ष्य हासिल तो होगा.

जनपद में क्षयरोगियों की वास्तविक स्थिति की भी संपूर्ण जानकारी भी विभाग को मिलेगी,हालाकि 100-डेज कार्यक्रम को मुख्य चिकित्साधिकारी डां.ओम प्रकाश चौधरी के दिशानिर्देश में चल रहा है,जिसके प्रतिशत भी बढ़ने लगे है,सीएमओ डां.ओम प्रकाश चौधरी ने बताया की भारत व राज्य सरकार के द्वारा निर्धारित लक्ष्य को हासिल करने के लिए स्वास्थ्य विभाग गांव, शहर व कस्बे में पहुंचकर क्षयरोगी खोजी अभियान के तहत आम लोगो की जांच व ग्रसित मरीजों को चिन्हित करके उनका ईलाज प्रारंभ किया जाएगा,साथ ही हमारे अभियान में सुमन हांस्पिटल, मेडीसेवा व सेवादीप डायग्नोस्टिक सेंटर भी जुड़ गए है,अब इन संस्थानों में 60वर्ष से अधिक आयु के लोगों का एक्सरे मुफ्त किया जाएगा,जो हमारे अभियान के लिए एक बेहतरीन सहयोग साबित होगा.

मुख्य चिकित्साधिकारी डां.ओम प्रकाश चौधरी ने बताया की जनपद की समस्त पीएचसी,सीएचसी व स्वास्थ्य कर्मी लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए युद्धस्तर पर काम में लगे है,अभियान में आमजन से भी सहयोग की अपेक्षा है,क्षयरोगी खोजी अभियान में हम सभी का सहयोग मांगते है.

Advertisements