सुल्तानपुर: पैसों के लिए युवक की हत्या, घर के पास ही तीन दबंगों ने पीटा, लखनऊ में हूई मौत 

Uttar Pradesh: सुल्तानपुर जिले के लंभुआ में एक युवक की मौत ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी है. राजस्थान में मजदूरी करने वाले 24 वर्षीय रचेंद्र को तीन दबंगों ने पैसों के लिए बुरी तरह पीटा. गंभीर हालत में उसे लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर ले जाया जा रहा था, जहां रास्ते में उसकी मौत हो गई.

Advertisement1

आपको बता दें घटना सोमवार शाम की है. रचेंद्र अपने दोस्त राहुल के साथ बाइक से घर लौट रहा था. घर से मात्र 500 मीटर की दूरी पर तीन दबंगों ने उसे रोका. मृतक की मां संगीता के अनुसार, आरोपी उनके बेटे से पैसे मांग रहे थे. पैसे न होने पर उन्होंने रचेंद्र की पिटाई कर दी. उसके सिर पर गंभीर चोटें आईं. घायल रचेंद्र को पहले लंभुआ सीएचसी ले जाया गया. वहां से उसे राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया. हालत नाजुक देखते हुए डॉक्टरों ने उसे लखनऊ ट्रॉमा सेंटर भेज दिया. परिजनों ने पुलिस में नामजद शिकायत दर्ज कराई है.

यह घटना तीन दिन पूर्व हुए एक विवाद का नतीजा है. रचेंद्र एक सप्ताह पहले ही राजस्थान से घर लौटा था. उसकी दो साल पहले सपना से शादी हुई थी और उनकी पांच महीने की बेटी है. वह चार भाई और एक बहन में से एक था. उसका बड़ा भाई रंजीत पेंटर है, रविशंकर राजगीर है और छोटा भाई सुजीत बेंगलुरु में टाइल्स का काम करता है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Advertisements
Advertisement