Vayam Bharat

हरियाणा के स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां घोषित, इतने दिन बंद रहेगें स्कूल

चंडीगढ़: हरियाणा स्कूल शिक्षा विभाग प्रदेश के शासकीय और प्राइवेट स्कूलों के लिए गर्मियों की छुट्टी का ऐलान कर दिया है. ग्रीष्मकालीन छुट्टी 1 जून से 30 जून तक निर्धारित की गई हैं. स्कूल हमेशा की तरह 1 जुलाई से शुरू होंगे. वहीं प्रदेश में बढ़ती भीषण गर्मी को देखते हुए छात्रों की दोनों शिफ्ट के लिए 18 मई से 31 मई तक स्कूल के समय में बदलाव भी हुआ हैं.

Advertisement

शिक्षा निदेशालय ने आज जिला शिक्षा अधिकारियों, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों और निदेशक, SCERT, गुरुग्राम को आदेश जारी किए गए हैं. शिक्षा निदेशालय के आदेश में सभी आधिकारियों से इसकी अनुपालना कराने को कहा गया है. हरियाणा में इस समय भयंकर गर्मी पड़ रही है. प्रदेश का अधिकतम तापमान 47 डिग्री तक पहुंच गया है, जिसे देखते हुए शिक्षा विभाग ने ये फैसला किया है.

18 मई से होगा बदलाव:

हरियाणा स्कूल शिक्षा निदेशालय ने भीषण गर्मी को देखते हुए स्कूल के समय में भी बदलाव का फैसला किया है. नए जारी आदेशों के अनुसार कल, 18 मई से एकल शिफ्ट वाले स्कूलों के लिए समय सुबह 7 से दोपहर 12 बजे तक रहेगा. जबकि दोहरी शिफ्ट वाले स्कूलों का समय सुबह 7 बजे से 11:30 तक और सुबह 11:45 से शाम 4:15 तक रहेगा.

Advertisements