उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां का रहने वाला सूरजपाल नामक युवक पाकिस्तान की जेल से 15 महीने पहले रिहा हुआ था, लेकिन तब से वह घर नहीं लौटा। अब अचानक वह उन्नाव शहर की सड़कों पर टहलता हुआ दिखाई दिया और लोगों की सूचना पर परिजन उसे अपने साथ घर ले आए। चार साल बाद घर लौटने पर परिवार की खुशी का ठिकाना नहीं रहा, लेकिन चौंकाने वाली बात यह है कि सूरजपाल अगले ही दिन दोबारा लापता हो गया।
सूरजपाल की पत्नी सुरजा देवी ने बताया कि 2020 में वह घर से अचानक गायब हो गए थे। लंबे समय तक उनका कोई पता नहीं चला। बाद में बीएसएफ की जम्मू यूनिट से सूचना मिली कि वह पाकिस्तान की जेल में बंद हैं। यह जानकारी मिलने के बाद परिवार लगातार उनके लौटने की उम्मीद लगाए बैठा था। मई 2024 में पाकिस्तान से उनकी रिहाई हुई, लेकिन उसके बाद भी वह घर नहीं पहुंचे।
परिजनों के अनुसार, बुधवार को लोकनगर क्रॉसिंग पर किसी ग्रामीण ने सूरजपाल को टहलते हुए देखा। उसने तुरंत परिवार को खबर दी। परिवार के लोग मौके पर पहुंचे और उन्हें घर ले आए। डॉक्टरों और परिजनों का कहना है कि सूरजपाल मानसिक रूप से कमजोर हैं और कई बार पहले भी घर से गायब हो चुके हैं। फर्क इतना था कि पिछली बार वे कुछ महीनों में लौट आते थे, लेकिन इस बार उनकी गैरमौजूदगी चार साल लंबी रही।
गांव में जब लोगों को उनके लौटने की खबर लगी तो काफी भीड़ उन्हें देखने के लिए घर पहुंची। लेकिन गुरुवार सुबह सूरजपाल फिर अचानक गायब हो गए। परिवार उनकी तलाश कर रहा है।
सदर कोतवाली के थाना प्रभारी अजय सिंह ने बताया कि सूरजपाल की हालत ठीक नहीं है और वे कुछ भी स्पष्ट बताने में सक्षम नहीं हैं। फिलहाल पुलिस भी परिवार के साथ मिलकर उनकी तलाश कर रही है। यह मामला अब भी रहस्य बना हुआ है कि जेल से छूटने के बाद सूरजपाल इतने दिनों तक कहां और किन हालात में रह रहे थे।