Vayam Bharat

Sunil Gavaskar on Rohit Sharma: ‘सीरीज के बाद रोहित को टेस्ट में नहीं देखता…’, कोहली के संन्यास पर भी गावस्कर का बड़ा बयान 

sunil gavaskar on rohit sharma and virat kohli retirement: भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है, जिसका चौथा मुकाबला मेलबर्न में हुआ. इस चौथे मैच में ऑस्ट्रेलिया 184 रनों से जीता. इस तरह मेजबान टीम सीरीज में 2-1 से आगे हो गई है. बता दें भारतीय टीम को 340 रनों का टारगेट मिला था.

Advertisement

इस हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली के संन्यास की अटकलें तेज हो गई हैं. कई रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि रोहित सिडनी मैच के बाद टेस्ट से भी संन्यास ले लेंगे.

इसी बीच पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने भी रोहित और कोहली के संन्यास पर बड़ा बयान दिया है. गावस्कर ने कहा कि वो इस सीरीज के बाद रोहित को टेस्ट क्रिकेट में नहीं देख रहे हैं.

मुश्किल परिस्थिति में रन नहीं बना रहे कोहली-रोहित

रोहित और कोहली की खराब फॉर्म को लेकर बात करते हुए गावस्कर ने आजतक से कहा, ‘दोनों ने न्यूजीलैंड के खिलाफ (टेस्ट सीरीज) भी रन नहीं बनाए. यहां भी रन नहीं बनाए. कोहली की एक सेंचुरी जरूर है, लेकिन उस मैच में जब तक उनकी बल्लेबाजी आई, तब भारतीय परिस्थिति काफी मजबूत थी.’

उन्होंने कहा, ‘मगर उसके बाद जब अलग कंडीशन (मुश्किल) थी एडिलेड में, ब्रिस्बेन में, वहां जो रन बनने चाहिए थे वो दोनों बल्लेबाजों से नहीं बने. वो हमारे काफी अनुभवी प्लेयर हैं, उन पर काफी निर्भर होता है और वो उनसे नहीं हुआ है.

गावस्कर ने आगे कहा, ‘यशस्वी जायसवाल भी एडिलेड और ब्रिस्बेन में जल्दी आउट हुए थे. इस कारण भी बाकी बल्लेबाजों पर काफी दबाव था, जिसे वो झेल नहीं सके.’

सिडनी में हो सकता है रोहित का आखिरी टेस्ट

सिडनी टेस्ट रोहित का आखिरी हो सकता है? इस पर गावस्कर ने कहा, ‘अगर रन नहीं बने तो जरूर हो सकता है. क्योंकि इस हार के साथ वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) फाइनल में पहुंचने के चांस बहुत कम हो गए हैं.’

उन्होंने कहा, ‘जबकि WTC का अगला सीजन (2025-27) जून में इंग्लैंड दौरे से शुरू होगा. तब उस 2027 के लिए आप नए चेहरे देखने चाहेंगे. जो 2027 फाइनल के लिए उपलब्ध रहेंगे उनको ही आप इंग्लैंड दौरे पर भी ले जाना चाहेंगे.’

गावस्कर ने कहा कि अगर रोहित शर्मा और विराट कोहली ने अपनी फॉर्म या टेक्निक को नहीं ठीक किया तो उनका इलाज करना पड़ेगा. ‘जिस तरह से दोनों (रोहित-कोहली) आउट हो रहे हैं, उससे लग रहा है कि दूसरा ही कोई मामला है, तो इलाज करना पड़ेगा.’

कोहली-रोहित का इस सीरीज में बुरा हाल

मौजूदा सीरीज के शुरुआती 4 टेस्ट मैचों में भारत की ओर से सबसे ज्यादा 359 रन यशस्वी जायसवाल ने बनाए हैं. कोहली इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं, जिन्होंने 7 पारियों में 167 रन बनाए हैं. इस दौरान एक शतक जमाया है. जबकि कप्तान रोहित का बेहद बुरा हाल है.

कप्तान रोहित ने अब तक 3 टेस्ट मैचों की 5 पारियों में सिर्फ 31 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका औसत भी 6.20 का रहा, जो बेहद खराब है. रोहित से ज्यादा रन तो तेज गेंदबाज आकाश दीप ने बना दिए हैं. आकाश ने 3 पारियों में 38 रन ठोके हैं.

Advertisements