अंतरिक्ष में फंसीं सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर ने धरती से 420 किलोमीटर दूर स्पेस सेंटर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया से बातचीत की और कई सवालों का जवाब दिया. उन्होंने कहा कि बोइंग विमान का उनके बिना ही रवाना होना तथा ऑर्बिट में कई महीने बिताना उनके लिए कठिन रहा है. साथ ही उन्होंने कहा कि मुझे स्पेस में रहना बहुत पसंद है. ये मेरी पसंदीदा जगहों में से एक है.
यह पिछले सप्ताह बोइंग स्टारलाइनर कैप्सूल की वापसी के बाद उनकी पहली सार्वजनिक टिप्पणी है जो उन्हें जून में अंतर्राष्ट्रीय स्पेस स्टेशन तक ले गया था. नासा द्वारा यह तय करने के बाद वे अंतरिक्ष में रही गई कि खराब कैप्सूल में उन्हें वापस लाना बहुत जोखिम भरा हो सकता है. उनका आठ दिवसीय मिशन के अब आठ महीनों से ज्यादा तक चलने की उम्मीद है.
विलियम्स ने कहा, “यह मेरी खुशी की जगह है. मुझे यहां अंतरिक्ष में रहना बहुत पसंद है. विलियम्स अपनी मां के साथ कीमती समय बिताने के अवसर को खोने के कारण कुछ समय के लिए परेशान हो गईं थी. विलियम्स ने कहा कि वह एक ही मिशन पर दो अलग-अलग अंतरिक्ष यान उड़ाने को लेकर उत्साहित हैं. उन्होंने कहा, “हम टेस्टर हैं, यही हमारा काम है.”
उन्होंने कहा, “हम स्टारलाइनर को पूरा करना चाहते थे और इसे वापस अपने देश में उतारना चाहते थे.” “लेकिन आपको पेज बदलना होगा और अगले अवसर की तलाश करनी होगी.”
#WATCH | #NASA astronauts Butch Wilmore and #SunitaWilliams, who have seen their return to earth held by months due to technical problems with the Boeing Starliner, called the delay “testing times” but said they were grateful for more time on the International Space Station… pic.twitter.com/FvZOX3xx4T
— DD News (@DDNewslive) September 14, 2024
विलियम्स ने कहा कि स्टेशन जीवन में परिवर्तन “इतना कठिन नहीं था”, क्योंकि दोनों पहले भी वहां रह चुके थे. विलियम्स ने कहा कि उन्होंने कई साल पहले दो लंबे समय तक अंतरिक्ष स्टेशन में प्रवास किया था.
विल्मोर ने 260 मील (420 किलोमीटर) की ऊंचाई से कहा, अंतरिक्ष यान के पायलट के रूप में, पूरे रास्ते में कुछ कठिन वक्त था. आप यह आपके बिना नहीं देखना चाहते हैं, लेकिन यही वह जगह है. हालांकि, स्टारलाइनर के पहले टेस्ट पायलट के तौर पर उन्हें उम्मीद नहीं थी कि वे वहां करीब एक साल तक रहेंगे, लेकिन उन्हें पता था कि ऐसी समस्याएं हो सकती हैं, जिनकी वजह से उनकी वापसी में देरी हो सकती है. विलियम्स ने कहा, इस पेशे में चीजें ऐसे ही चलती हैं.
विल्मोर ने निराशा जताते हुए कहा कि वह अपनी सबसे छोटी बेटी के हाई स्कूल के अंतिम वर्ष के लिए मौजूद नहीं होंगे. विलमोर और विलियम्स अब पूरे स्टेशन चालक दल के सदस्य हैं, जो नियमित रखरखाव और प्रयोगों में व्यस्त हैं. विल्मोर ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान संवाददाताओं को बताया कि विलिम्यम कुछ ही हफ्तों में अंतरिक्ष स्टेशन की कमान संभाल लेंगे. 5 जून को फ्लोरिडा से उड़ान भरने के बाद ये उनका दूसरा अंतरिक्ष दौरा है.
दोनों ने ये भी कहा कि अंतरिक्ष यात्रियों ने कहा कि वे अपने देश में अजनबियों से प्राप्त सभी प्रार्थनाओं और शुभकामनाओं की सराहना करते हैं, जिससे उन्हें हर उस चीज से निपटने में मदद मिली, जिसे वे घर पर मिस करेंगे.