सुनीता विलियम्स को भारत रत्न दिया जाए… ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार से की मांग

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स को भारत रत्न देने की मांग की. बुधवार को विधानसभा में सुनीता विलियम्स को दिए बधाई संदेश में ममता बनर्जी ने कहा कि सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर का इतने दिनों के बाद अंततः सुरक्षित रूप से धरती पर स्वागत है.

Advertisement

उन्होंने कहा कि हमारी भारत की बेटी हमारे पास वापस आ गई है और हम बहुत खुश और उत्साहित हैं. हम बुच विल्मोर के लिए भी बहुत खुश हैं. उनके साहस की जय हो, उनकी वापसी की जय हो, मानव गौरव की जय हो.

बता दें कि सुनीता ने पिछले वर्ष 5 जून को अंतरिक्ष की यात्रा शुरू की थी. उन्हें अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर आठ दिन बिताने थे और पृथ्वी पर लौटना था. सुनीता केवल आठ दिनों के लिए अंतरिक्ष में गयी थीं, लेकिन तब भी किसी ने नहीं सोचा था कि आठ दिन की यात्रा नौ महीने में खत्म हो पाएगी.

अंतरिक्ष यान में खराबी के कारण सुनीता की पृथ्वी पर वापसी की तिथि बार-बार स्थगित होती रही. 286 दिन बिताने के बाद आखिरकार सुनीता बुधवार को सुबह 3:27 बजे (भारतीय समयानुसार) पृथ्वी पर लौट आईं.

मुख्यमंत्री ने सुनीता विलियम्स की दी बधाई

मुख्यमंत्री ने सुनीता की वापसी के तुरंत बाद अपने एक्स हैंडल पर बधाई संदेश भेजा. बाद में विधानसभा में ममता ने कहा कि मैं विधानसभा की ओर से सुनीता विलियम्स के प्रति आभार व्यक्त करती हूं. उन्होंने बहुत कष्ट सहा है. बचाव दल को भी धन्यवाद एवं आभार. कल्पना चावला भी गईं थीं, लेकिन वापस नहीं आ सकी.

उन्होंने कहा कि हमने देखा कि जब विमान खराब हो जाता है तो वह वापस लौट आता है. मैंने सुना है कि इस अंतरिक्ष यान में भी कुछ समस्याएं थीं. कल्पना चावला के साथ भी यही हुआ. इसीलिए सुनीता विलियम्स को इतने महीनों तक वहां फंसा रहना पड़ा.

मुख्यमंत्री ने कहा कि सुनीता भारत की बेटी हैं. मैं केंद्र सरकार से उन्हें भारत रत्न से सम्मानित करने की अपील करती हूं. मैं इस महान सम्मान की मांग इसलिए करताी हूं ताकि वे अपना काम अच्छी तरह से कर सकें.

सुनीता विलियम्स का लिया गलत नाम… शुभेंदु का सीएम पर आरोप

इस बीच, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और भाजपा नेता ने आरोप लगाया कि ममता बनर्जी ने विधानसभा भवन में सुनीता विलियम्स को सुनीता चावला कहा. शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि ममता को सुनीता विलियम्स का गलत नाम सुनीता चावला रखने के लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए. शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि यह बंगालियों के लिए शर्म की बात है कि राज्य प्रमुख ने अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त व्यक्ति का गलत नाम कहा.

Advertisements