Vayam Bharat

छत्तीसगढ़ में सनी लियोन बनीं महतारी वंदन योजना की ‘हितग्राही’, पति के नाम ने खींचा ध्यान..

छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में महतारी वंदन योजना में अभिनेत्री सनी लियोन का नाम हितग्राही के रूप में सामने आया है। हितग्राही की डिटेल में पति का नाम जॉनी सिंस का नाम दर्ज है। ग्राम तालुर में महिला एवं बाल विकास विभाग के तहत इस योजना का लाभ मार्च 2024 से एक खाते में दिया जा रहा है, जो असल में गांव के निवासी वीरेंद्र जोशी का है। जोशी के खाते में पैसे भी जमा हो रहे थे।

Advertisement

भुगतान में गड़बड़ी का मामला

सनी लियोन के नाम पर मार्च 2024 से लेकर दिसंबर 2024 तक हर माह खाते में एक हजार रुपये डाले गए। जिस खाते में योजना की राशि जमा हो रही है, वह वीरेंद्र जोशी का बताया जा रहा है। वीरेंद्र की पत्नी खेमेश्वरी जोशी योजना की वास्तविक लाभार्थी हैं। जांच में सामने आया है कि वीरेंद्र जोशी का आधार नंबर भी इस प्रक्रिया में उपयोग किया गया।

जांच में जुटे तहसीलदार जाली जेम्स

मामला सामने आने के बाद तहसीलदार जाली जेम्स और महिला एवं बाल विकास विभाग की टीम ने ग्राम तालुर में जांच शुरू की। ग्राम तालुर में इस योजना के कुल 310 लाभार्थी हैं

Advertisements