बागपत के सन्नी ने खुद अपने ऊपर पेट्रोल डालकर लगाई थी आग, पुलिस ने हत्या के आरोप को नकारा, बताई पूरी कहानी

उत्तर प्रदेश के बागपत में सन्नी नामक युवक की मौत की गुत्थी सुलझ गई है. पहले परिजनों ने मृतक की पत्नी अंकिता और अय्यूब पर प्रेम संबंधों के चलते सन्नी को जिंदा जलाने का आरोप लगाया था. हालांकि, अब पुलिस की गहन जांच और सन्नी द्वारा मरने से ठीक पहले रिकॉर्ड किए गए एक वीडियो ने इस दावे की सच्चाई उजागर कर दी है. वीडियो में सन्नी ने स्पष्ट रूप से अपनी पत्नी और सास पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए आत्महत्या करने की बात कही है.

खुदकुशी या हत्या? पुलिस ने बताई कहानी

दरअसल, 22 जुलाई को सन्नी की जलकर मौत हो गई थी, जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई थी. शुरुआत में परिवार ने इसे एक सोची-समझी हत्या करार दिया था. उनका आरोप था कि सन्नी को उसकी पत्नी अंकिता और उसके प्रेमी अय्यूब ने मिलकर मार डाला, क्योंकि सन्नी उनको फोन पर बात करने से रोकता था. लेकिन पुलिस जांच में जो सामने आया वह बिल्कुल विपरीत था. क्योंकि, ये मामला हत्या का नहीं बल्कि खुदकुशी का निकला.

वायरल वीडियो ने खोली परतें

मृतक सन्नी का एक वीडियो सामने आया है, जो उसने अपनी मौत से ठीक पहले रिकॉर्ड किया था. इस वीडियो में सन्नी ने कहा, “मेरा नाम सन्नी है, मैं कंडेरा का रहने वाला हूं. मुझे मेरी बीवी और सास ने इतना परेशान कर दिया है कि अब मैं डिप्रेशन में हूं और आत्महत्या कर रहा हूं.” उसने आगे कहा, “मेरे मरने के बाद मेरी बीवी और सास जिम्मेदार होंगी.” यह बयान इस बात की पुष्टि करता है कि सन्नी ने खुदकुशी की थी.

कांवड़ यात्रा पर जाने से पत्नी के इनकार ने सन्नी को तोड़ दिया था

एएसपी नरेंद्र प्रताप सिंह ने इस मामले में जानकारी देते हुए बताया कि प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि सन्नी ने स्वयं को आग लगाकर आत्महत्या की है. परिजनों द्वारा लगाए गए हत्या के आरोपों की पुष्टि नहीं हुई है. एएसपी के अनुसार, सन्नी थोड़ा गर्म मिजाज का व्यक्ति था और उसने पहले भी आत्महत्या का प्रयास किया था.

बताया गया है कि सन्नी चाहता था कि उसकी गर्भवती पत्नी अंकिता उसके साथ कांवड़ यात्रा पर जाए. जब अंकिता ने इसके लिए मना कर दिया, तो सन्नी भावनात्मक रूप से टूट गया और उसने खुद को पेट्रोल डालकर आग लगा ली. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

Advertisements