सुपौल: ऋण के बोझ तले दबे दो बच्चों के पिता ने कर ली आत्महत्या…

सुपौल: ऋण के बोझ तले दबे दो बच्चों के पिता ने मंगलवार की रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मामला राघोपुर थाना क्षेत्र के डुमरी पंचायत अंतर्गत सरहोचिया गांव का है.डुमरी पंचायत के सरहोचिया वार्ड नंबर 4 निवासी लक्ष्मी मुखिया पिता जगदीश मुखिया अलग अलग फाइनेंस कंपनी एवं स्थानीय समूह से करीब 5 लाख रुपया ऋण ले रखा था. जिसके अदायगी के लिए उस पर दबाव बनाया जाने लगा. जिससे तंग आकर लक्ष्मी मुखिया ने मंगलवार की रात अपने ही घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली.

घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने बताया कि लक्ष्मी मुखिया बीते कई दिनों से गांव में लोगों से किस्त अदायगी के लिए कर्ज मांग रहा था. उसे कहीं से भी कर्ज नहीं मिला जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि उसने तंग आकर खुदकुशी कर ली. मृतक की पत्नी फुलेश्वरी देवी ने कहा कि उनके ऊपर अलग अलग कंपनी सहित स्वयं सहायता समूह का करीब पांच लाख रुपया ऋण है. जिस कारण उसने यह कदम उठा लिया। उनका पति आइसक्रीम बेचकर किसी तरह अपने परिवार का भरण पोषण करता था.अब पति के निधन हो जाने से खाने के लाले पड़ गये हैं. ऊपर से कर्ज का बोझ, समझ में नहीं आता क्या करें कहां जाएं.

मामले को लेकर थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने कहा कि, इस संदर्भ मे पीड़ित के आवेदन पर कार्रवाई की जाएगी.

Advertisements