सुपौल: किशनपुर थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार वाहन ने युवक को कुचला, हुई मौत

सुपौल: जिले के किशनपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. असनपुर कुपहा रेलवे स्टेशन के सामने राष्ट्रीय राजमार्ग-27 (एनएच-27) पर एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने युवक को कुचल दिया. हादसा इतना भयानक था कि युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.

घटना की जानकारी मिलते ही किशनपुर थाना की पुलिस अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सुपौल सदर अस्पताल भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है क्योंकि उसकी जेब से कोई आधार कार्ड या पहचान पत्र नहीं मिला है.

 

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवक फोरलेन सड़क पार कर रहा था और डिवाइडर को लांघते समय तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आ गया. वाहन चालक बिना रुके मौके से फरार हो गया. हादसे के बाद घटनास्थल पर मौजूद लोगों में दहशत फैल गई.

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि प्रथम दृष्टया मृतक मानसिक रूप से विक्षिप्त प्रतीत हो रहा है. शव की शिनाख्त करने और उसके परिजनों तक सूचना पहुंचाने की कोशिश की जा रही है. साथ ही आसपास के सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है ताकि वाहन और उसके चालक का पता लगाया जा सके.

 

एनएच-27 पर इस तरह की दुर्घटनाएं लगातार हो रही हैं, जिसका मुख्य कारण वाहनों की तेज रफ्तार और पैदल यात्रियों की असावधानी बताई जा रही है. पुलिस लोगों से सतर्कता बरतने और ट्रैफिक नियमों का पालन करने की अपील कर रही है ताकि ऐसे हादसों को रोका जा सके. किशनपुर थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार राय ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सुपौल भेज दिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच और आवश्यक कार्रवाई की प्रक्रिया में जुट गई है.

Advertisements
Advertisement