सुपौल : मजदूरी के लिए मद्रास गया युवक रहस्यमय तरीके से लापता, हत्या की आशंका

सुपौल: नदी थाना क्षेत्र के कोनी ईमानत गांव से मजदूरी के लिए 31 जनवरी को मद्रास गए मजदूर अरविंद कामत (28) का पिछले 20 दिनों से सुराग नहीं मिल रहा है. परिजन गांव से युवक को मद्रास ले जाने वाले ठेकेदार पर हत्या करने की आशंका जता रहे हैं. बताया जा रहा है कि गांव के ही बड़हरा निवासी मो. मजलिस मजदूरी के लिए उसे मद्रास ले गया था.

Advertisement

वहां अरविंद को भाषा समझने में दिक्कत होती थी, जिससे वह काम नहीं करना चाहता था. इसी बात को लेकर ठेकेदार मो. मजलिस ने उसके साथ मारपीट की.घटना के चश्मदीद ईश्वर सदा ने जब एक सप्ताह पूर्व गांव लौटकर परिजनों को इसकी जानकारी दी, तो परिवार में हड़कंप मच गया.

परिजनों ने जब ठेकेदार से अरविंद के बारे में पूछा तो उसने बताया कि 1,500 रुपए देकर उसे गांव भेज दिया था.बावजूद अरविंद घर नहीं लौटा, जिससे परिजन गहरे सदमे में हैं.अरविंद के पिता विद्यानंद कामत, मां रामबती देवी, पत्नी नीतू कुमारी और तीन छोटे बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है.

परिजनों का आरोप है कि ठेकेदार ने अरविंद की हत्या कर शव गायब कर दिया है. गांव के लोग भी तरह-तरह की आशंका जता रहे हैं.मामले को लेकर ग्रामीणों की बैठक हुई, जिसमें तय किया गया कि गांव के दो लोग मद्रास जाकर अरविंद का पता लगाएंगे.

उनकी जांच के आधार पर आगे की कानूनी प्रक्रिया अपनाई जाएगी.इधर, सुपौल नदी थानाध्यक्ष अमित कुमार का कहना है कि अब तक इस मामले में कोई आवेदन नहीं दिया गया है. परिजन शिकायत दर्ज कराते हैं, तो उचित कार्रवाई की जाएगी.

Advertisements