Left Banner
Right Banner

सुपौल हादसा: इलाज के बाद युवक की मौत, क्लिनिक ने शव रोका तो भड़के लोग, सड़क जाम

सुपौल : थाना क्षेत्र के कटिंग चौक के समीप एनएच 106 पर तेज रफ्तार पिकअप गाड़ी ने बाइक सवार को कुचल दिया. जिसे आनन-फानन में लोगों ने पिपरा पीएचसी पहुंचाया जहां गंभीर स्थिति देखकर प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया जिसका इलाज के दौरान एक निजी क्लिनिक में मौत हो गई.

मृतक की पहचान करजाइन थाना क्षेत्र के हरिराहा निवासी 20 वर्षीय नीतीश सादा के रूप में हुई है. घटना के विरोध में आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया है. आक्रोशित लोग निजी क्लिनिक से शव मंगाने और उचित मुआवजे की मांग कर रहे हैं. मृतक के इलाज में हुए खर्च की मांग किये जाने पर परिजन रुपये देने में सक्षम नहीं हुए.

जिसके बाद क्लीनिक संचालन शव देने से इंकार कर दिया. मृतक का शव नहीं देने से आक्रोशित परिजन सहित स्थानीय लोगों ने पिपरा राघोपुर मार्ग को कटिंग चौक के पास लगभग चार-पांच घंटे तक जामकर प्रदर्शन किया. बताया गया कि नीतीश सादा अपने गांव हरिराहा से अपने ससुराल मकरोय गांव आ रहे थे.

इसी दरम्यान कटिंग चौक के समीप दुर्घटना घटी है. घटना से स्वजनों में कोहराम मचा हुआ है. जाम स्थल पर अंचलाधिकारी उमा कुमारी एवं पुलिस पदाधिकारी पहुंचकर लोगों को समझा बुझा कर जाम खुलवाया.

Advertisements
Advertisement