मुख्यमंत्री के साथ कुछ मंत्री भी थे, और उनके काफिले की भपटियाही में पहुंचने की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग उनकी एक झलक पाने के लिए सड़क किनारे खड़े हो गए. मुख्यमंत्री ने कुछ देर निरीक्षण भवन में रुका और फिर अररिया के लिए प्रस्थान कर गया.
Advertisement
×
भपटियाही और नेशनल हाईवे के विश्वकर्मा चौक पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे. पुलिस उपाधीक्षक और सदर अनुमंडल पदाधिकारी सुबह से ही वहां मौजूद थे, जबकि थानाध्यक्ष किशोर कुमार ने निरीक्षण भवन से लेकर नेशनल हाईवे तक लगातार गश्त लगाई. जिला से पुलिस बल भी मंगाया गया था.