सुपौल: बिहार सरकार के पीएचईडी मंत्री सह स्थानीय विधायक नीरज कुमार सिंह बबलू रविवार को प्रखंड क्षेत्र में कई पंचायतों का दौरा किए. बसंतपुर के रतनपुर पंचायत में छह जनवरी को उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के आगमन को लेकर जनसंपर्क किया और कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की.
इस संदर्भ में राजेश्वरी निवासी धनुषधारी मेहता के आवास पर तथा लालगंज में बैठक कर मंत्री ने कार्यक्रम की जानकारी दी. बताया कि रतनपुर में पूर्व कारा मंत्री सह वरिष्ठ समाजसेवी दिवंगत बैधनाथ मेहता की प्रतिमा का अनावरण किया जाना है. इसमें उनके अलावे उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा शामिल होंगे. इस क्रम में मंत्री महम्मदगंज पंचायत के कटही गांव पहुंचे. जहां चरणे हाइस्कूल के प्रधान लिपिक संजीव पासवान के घर जाकर 20 वर्षीय पुत्र ऋषभ राज के असामयिक निधन पर दुख जताया. मंत्री ने ऋषभ की मौत पर गहरी संवेदना व्यक्त करते परिजनों का ढांढस बंधाया और धैर्य धारण करने का अनुरोध किया. इस दौरान मौके पर मौजूद संजीव पासवान व उनके अग्रज राजेश पासवान सहित अन्य परिजन मौजूद थे. इसके बाद मंत्री कटहरा पंचायत के मोहनपुर पहुंचे और दिवंगत मुन्ना भगत के परिजनों से मुलाकात की.
इस दौरान उन्होंने शोक संतृप्त परिजनों को ढांढस बंधाते संवेदना व्यक्त किया. मौके पर सुपौल नगर परिषद के मुख्य पार्षद राघवेंद्र झा राघव, शालीग्राम पांडेय, सुशील प्रसाद कर्ण, गौरीशंकर भगत, शंभू कुमार सिंह, रमेश कुमार मुखिया, ललितेश्वर पांडेय, शिवकुमार भगत, सुरज चंद्र प्रकाश, सत्य प्रकाश, चंद्रदेव पासवान, संजीव कुमार सुमन, राजा सिंह, अमोद यादव, सुधीर कुमार सिंह, सुबालाल सरदार, मंगरू पासवान, विनय प्रकाश शर्मा आदि मौजूद थे.