सुपौल: मछुआरा दिवस समारोह में शराब के नशे में धुत पाए गए जिला मत्स्य पदाधिकारी, सर्किट हाउस से हुई गिरफ्तारी

सुपौल: जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां जिला मत्स्य पदाधिकारी शंभू कुमार को शराब के नशे में पकड़ा गया है. यह घटना उस समय सामने आई जब टाउन हॉल में मछुआरा दिवस का आयोजन बड़े ही धूमधाम से किया जा रहा था. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बिहार सरकार के पीएचईडी मंत्री नीरज कुमार बबलू सहित जिलाधिकारी सावन कुमार और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे. सभी ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया और मछुआरा समाज के लोगों को संबोधित किया.

Advertisement

कार्यक्रम के दौरान एक मछुआरे ने जिलाधिकारी से शिकायत की कि मत्स्य विभाग द्वारा दिए जाने वाले किट में अवैध वसूली की जाती है. इस पर जिलाधिकारी ने जब मत्स्य पदाधिकारी शंभू कुमार को बुलाया और उनसे बात की, तो उनके व्यवहार और चेहरे पर अजीब-सी मुस्कान देख कर जिलाधिकारी को उन पर शराब के नशे का संदेह हुआ.

इसके बाद जिलाधिकारी कार्यक्रम से निकलकर सर्किट हाउस गए और वहीं शंभू कुमार को बुलवाया. जिलाधिकारी के ओएसडी ने उत्पाद विभाग को सूचना दी. जब उत्पाद विभाग की टीम सर्किट हाउस पहुंची और ब्रेथ एनालाइजर से जांच की, तो शंभू कुमार के शराब के नशे में होने की पुष्टि हुई. इसके तुरंत बाद उन्हें सर्किट हाउस से गिरफ्तार कर उत्पाद विभाग के कार्यालय ले जाया गया, जहां उनका ब्लड और यूरीन सैंपल भी लिया गया.

जानकारी के अनुसार, मत्स्य पदाधिकारी शंभू कुमार पहले भी वर्ष 2024 में भीमनगर थाना क्षेत्र से शराब के नशे में गिरफ्तार हो चुके हैं और उस समय कोर्ट फाइन देकर उन्हें छोड़ा गया था. अब उन्हें जेल भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.

Advertisements