सुपौल : गांव में छिपा था नशे का जखीरा, पुलिस की छापेमारी में 24 किलो गांजा जब्त

सुपौल : जिले के निर्मली प्रखंड क्षेत्र के नेपाल सीमावर्ती कुनौली पंचायत के बथनाहा गांव वार्ड संख्या 19 में पुलिस ने छापामारी कर 24 किलो गांजा के साथ 4 तस्कर को पकड़ने में बड़ी सफलता हासिल की है. पकड़े गए चारों तस्कर को शनिवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

Advertisement

सभी तस्कर नेपाल से तस्करी कर लाया गया गांजा बथनाहा गांव में खपाने की तैयारी में था. जिसकी सूचना कुनौली थाना पुलिस को मिली थी. सूचना मिलते ही पुलिस ने सजगता से समय रहते कार्रवाई की. कुनौली थानाध्यक्ष राजू कुमार ने बताया कि अल सुबह एक विशेष समकालीन अभियान चलाया गया.

इस अभियान के तहत जानकारी मिली कि नेपाल से तस्करी कर लाया गया गांजा बथनाहा वार्ड संख्या 19 निवासी रंजीत मेहता के घर में छिपाकर रखा गया है. सूचना के सत्यापन और कार्यवाही हेतु पुलिस टीम ने छापा मारा. छापेमारी के दौरान दो बोरे में भरे कुल 24 पैकेट गांजा बरामद हुआ, जिसका कुल वजन लगभग 24 किलोग्राम था। बरामद गांजा की अनुमानित कीमत बाजार में लगभग 10 लाख रुपये आंकी गई है.

छापेमारी में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार किए गए लोगों में बथनाहा निवासी दुर्गानंद मेहता, रंजीत मेहता, घोरघट वार्ड संख्या 4 निवासी सुमन मंडल और रघुनाथपुर वार्ड संख्या 8 निवासी देवदत्त कुमार शामिल है. इन सभी पर नशीली पदार्थों की तस्करी का भी आरोप है. पुलिस का कहना है कि इस मामले में आगे भी जांच जारी है और यह पता लगाया जा रहा है कि तस्करी के इस नेटवर्क में और कौन-कौन लोग शामिल हैं.

गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ की जा रही है. जिससे कई अहम खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है. तस्करी के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए भी अभियान चलाया जाएगा.

Advertisements