सुपौल : पिपरा-सुपौल एनएच 327 ई पर पिपरा के समीप शुक्रवार की शाम लगभग चार बजे तीन सशस्त्र अपराधियों ने एक बाइक सवार को गोली मारकर घायल कर दिया. घायल को पिपरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया.
घटना की जानकारी लोगों को मिलते ही लोगों ने बाजार को बंद कर एनएच को जाम कर दिया. समाचार भेजे जाने तक आक्रोशित लोग सड़क पर जमे थे. डीएसपी सहित अन्य अधिकारी आक्रोशित लोगों को समझाने के प्रयास में लगे थे. मिली जानकारी के अनुसार तेतराही अमहा-पिपरा निवासी दीप नारायण पौद्दार बम भोला फ्यूल सेंटर लिटियाही में मैनेजर पद पर कार्यरत थे.
वे शाम लगभग 4 बजे पंप से पिपरा आ रहे थे. वे पिपरा पहुंचने ही वाले थे कि एक मोटर साइकिल पर सवार तीन अपराधियों ने घेर लिया और डिक्की में रखे रुपये लूट लिया. विरोध करने पर उसे गोली मारकर घायल कर दिया. जब तक आसपास लोग पहुंच पाते तब तक तीनों अपराधी सुपौल की ओर भाग खड़े हुए. लोगों ने उन्हें स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया.
घटना बाद आक्रोशित लोगों ने इसे प्रशासनिक विफलता बताते हुए बाजार बंद कर एनएच 327 ई को सुभाष चौक के समीप जाम कर दिया. लोगों की मांग थी कि जब तक अपराधी पकड़ा नहीं जाता है तब तक सड़क जाम रहेगा. हालांकि जाम स्थल पर डीएसपी सुपौल सहित कई पदाधिकारी लोगों को समझाने के प्रयास में लगे थे. लोगों का आक्रोश इस बात को लेकर भी था कि स्वास्थ्य केंद्र में एंबुलेंस नहीं थी. मृतक को तीन पुत्री है.