सुपौल : बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 की डुगडुगी बज गई है. भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के मद्देनजर सुपौल जिला अंतर्गत सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों का दूसरे चरण में 11 नवंबर 2025 को होने वाले मतदान को लेकर निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा कर दी गई है. जानकारी देते हुए जिलाधिकारी सावन कुमार ने बताया कि अधिसूचना जारी होने के साथ ही आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो गई है और इसके अक्षरश: अनुपालन को ले अधिकारियों को दिशा-निर्देश दे दिया गया है.
सुपौल जिले के 41 निर्मली विधानसभा में कुल 303529, 42 पिपरा विधानसभा में 304332, 43 सुपौल विधानसभा में 292484, 44 त्रिवेणीगंज विधानसभा में 303595 तथा 45 छातापुर विधानसभा में 333014 समेत कुल 1536954 मतदाता अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 807584 व महिला मतदाताओं की संख्या 729356 है. उन्होंने बताया कि सुपौल जिला अंतर्गत कुल मतदान केंद्रों की संख्या 1880 है. अधिक से अधिक लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करें, इसको लेकर गतिविधि चलाई जा रही है और मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है. स्वच्छ, निष्पक्ष व भयमुक्त चुनाव संपन्न कराने को लेकर आर्म्स का भौतिक सत्यापन तथा शराब बरामदगी की भी कार्रवाई की जा रही है.
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी ने आम मतदाताओं से अपील की कि वे निर्भीक होकर मतदान के दिन अपने मताधिकार का प्रयोग करें. पुलिस अधीक्षक शरथ आरएस ने भयमुक्त और निष्पक्ष चुनाव के बाबत सारी तैयारी की पूरी जानकारी दी.
बताया कि इसमें किसी भी तरह की कोई कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.सुपौल जिले के पांच विधानसभाओं में दूसरे चरण में 11 नवंबर 2025 को होने वाले मतदान के लिए घोषित कार्यक्रम
-अधिसूचना जारी करने की तिथि:-13.10.2025
-नाम-निर्देशन करने की अंतिम तिथि:- 20.10.2025
-नाम संवीक्षा करने की तिथि:- 21.10.2025
-अभ्यर्थियों के वापस लेने की अंतिम तिथि:- 23.10.2025
-मतदान की तिथि:-11.11.2025
-मतगणना तिथि:-14.11.2025
-वह तिथि जिसके पूर्व निर्वाचन संपन्न करा लिया जाएगा:-16.11.2025