सुपौल : शादी से पहले लुटा सब कुछ,डॉक्टर के घर से लाखों की चोरी

सुपौल : जिले मे में एक बार फिर चोरों ने एक बड़ी घटना को अंजाम दिया. इस घटना में चोरों ने लाखों रुपये की चाेरी कर ली है. जिससे ग्रामीण सकते में हैं. दो सूने को घर को चोर निशाना है. इधर घटना के बाद पुलिस जांच में जुट गई है. डॉग स्क्वायड की टीम स्थल पर पहुंच गई है.

Advertisement

 

आपको बता दें कि करजाईन थाना क्षेत्र के फकीरना वार्ड नंबर 9 में दो सूने घर को चोरों ने निशाना बनाकर चोरी कर ली. स्थानीय निवासी एक चिकित्सक के घर से चोरों ने लाखों के जेवरात, कपड़ा व नगदी पर हाथ साफ कर दिया. पीड़ित डॉ. भरत चौधरी ने करजाईन थाने में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. दिए आवेदन में उन्होंने बताया कि वो सिमराही स्थित एक निजी अस्पताल में कार्यरत हैं.

 

साथ ही अधिकतर सिमराही में ही रहते हैं. आगामी 19 मई को उनकी शादी है। इसी सिलसिले में परिवार के लोग नेपाल गए थे. रविवार की सुबह जब वह सिमराही से घर पहुंचा तो घर के ताले टूटे हुए थे. यह देखकर उसके होश उड़ गए. घर के अंदर सारा सामान इधर उधर बिखरा हुआ था. घर में गोदरेज में रखे शादी के लिए खरीदे गए पांच लाख के जेवरात, एक लाख के कपड़े तथा एक लाख नकद राशि गायब थे.

 

इसके बाद इसकी जानकारी आसपास के लोगों को तथा पुलिस को दी. वहीं फ़कीरना वार्ड 9 के ही निवासी जयप्रकाश चौधरी के सूने घर का भी ताला तोड़कर चोरी कर ली गई. जयप्रकाश चौधरी परिवार सहित नेपाल में रहते हैं. गृहस्वामी के नहीं रहने के कारण चोरी गए सामान की जानकारी नहीं मिल पाई है. इस बारे में डीएसपी बीरपुर सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि डॉग स्क्वायड टीम को मौके पर बुलाया गया. जांच-पड़ताल कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.

Advertisements