सुपौल: देसी कट्टा लहराते वीडियो वायरल होने पर पूर्व प्रमुख का बेटा गिरफ्तार, कमरे से हथियार भी बरामद

सुपौल : जदिया थाना क्षेत्र के कोरियापट्टी पश्चिम पंचायत अंतर्गत खूंट वार्ड नंबर 4 निवासी त्रिवेणीगंज प्रखंड के पूर्व प्रमुख बीबी रुकसाना के 22 वर्षीय पुत्र मु. अनीश उर्फ राजा को शुक्रवार की सुबह पुलिस ने कट्टा के साथ गिरफ्तार किया है. जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि 10 अप्रैल 2025 को इंटरनेट मीडिया पर देसी कट्टा लहराते हुए लोगों को धमका रहे एक युवक का वीडियो वायरल हुआ था.

Advertisement

 

वायरल वीडियो की जांच को लेकर जदिया पुलिस के द्वारा वरीय पदाधिकारी के दिशा निर्देश तथा त्रिवेणीगंज के पुलिस निरीक्षक के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर जांच आरंभ की गई. इसी क्रम में गठित टीम के पुलिस कर्मी शुक्रवार की सुबह पूर्व प्रमुख रुकसाना के घर आ धमकी. पुलिस द्वारा अनीश उर्फ राजा के पिता मु. शमीम को वायरल वीडियो दिखाने के बाद जब इस बात की पुष्टि हो गई कि वीडियो में कट्टा लहराते हुए उनका पुत्र अनीश ही है तब पुलिस के द्वारा अनीश उर्फ राजा को गिरफ्तार करते हुए अनीश के शयन कक्ष की तलाशी ली गई.

तलाशी के दौरान अनीश के गोदरेज से एक कट्टा भी बरामद कर लिया गया. बरामद कट्टा के साथ अनीश को थाना लाया गया, जहां उसके विरुद्ध जदिया थाना कांड संख्या 75/25 में एक मुकदमा दर्ज कर अनीश उर्फ राजा को सुपौल न्यायालय भेजा गया है.

 

 

Advertisements