सुपौल : नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की छापेमारी में दो करोड़ का गांजा बरामद, पांच तस्कर गिरफ्तार

सुपौल : नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो बिहार-झारखंड ने भपटियाही थाना क्षेत्र में दो जगहों पर छापेमारी कर दो करोड़ से अधिक मूल्य का गांजा, एक कार, दो लाख से अधिक नकदी, वजन करनेवाली मशीन के साथ पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. बरामद गांजा तथा गिरफ्तार तस्कर को पुलिस पटना लेकर चली गई है.

Advertisement

भपटियाही थाना पर गुरुवार को नारकोटिक्स टीम के सूचना अधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि जोनल डायरेक्टर अभिषेक आनंद की निगरानी में टीम ने कार्रवाई करते हुए भपटियाही थाना के गढ़िया गांव में चंदन यादव के घर से 45 किलो 700 ग्राम और पिपरा खुर्द नारायणपुर गांव के वार्ड नंबर 7 में अनिल मेहता के घर से 19 क्विंटल गांजा, वजन मशीन, लैपटाप, मोबाइल व एक कार बरामद किया.

 

इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार लोगों में गढ़िया का शोभानंद यादव और नारायणपुर पिपरा खुर्द का अनिल मेहता तथा बेगूसराय का रहने वाला अनिश सिंह, विवेक कुमार और प्रेम कुमार शामिल है. अनिल के घर छापेमारी के दौरान बेगूसराय का तीनों तस्कर उसके घर मौजूद था जो गांजा खरीदने के लिए आया था.

बताया कि बरामद गांजा का अलग-अलग जगहों पर अलग-अलग मूल्य निर्धारण होता है, बरामद गांजा और गिरफ्तार तस्कर को पटना ले जाया गया है. नारकोटिक्स टीम के भपटियाही थाना क्षेत्र में दखल से हड़कंप मचा है. तीन दिनों के अंदर नारकोटिक्स टीम थाना क्षेत्र के कई जगह पर पहुंची थी.

 

Advertisements