सुपौल : किशनपुर प्रखंड अंतर्गत अभुआर गांव में शुक्रवार को आयोजित समारोह में बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने पांच नए हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों का शिलान्यास किया. इस कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का लक्ष्य ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करना है, ताकि गांव के लोगों को भी समय पर इलाज और जांच की सुविधाएं उपलब्ध हो सके.
मंत्री ने बताया कि किशनपुर के अभुआर, निर्मली के कमलपुर, पिपरा के महेशपुर, मरौना के सिसौनी और त्रिवेणीगंज के जदिया में इन स्वास्थ्य केंद्रों का निर्माण किया जाएगा, जिनका काम अगले चार माह में पूरा कर लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि इन सेंटरों में जांच से लेकर दवा तक की सभी सुविधाएं मिलेंगी और यह पूरी तरह से ग्रामीणों के लिए समर्पित होंगे. मंत्री ने अपने संबोधन की शुरुआत देश के शहीदों को श्रद्धांजलि देने से की.
उन्होंने हाल ही में हुए पहलगाम हमले की चर्चा करते हुए देश के सैनिकों को सम्मान देने की अपील की और मंच से भारत माता की जय के नारे लगवाए. इसके बाद उन्होंने बताया कि राज्य में करीब 800 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर बनाए जा रहे हैं जो गांवों में ही लोगों को इलाज की बेहतर सुविधा प्रदान करेंगे. महिलाओं के स्वास्थ्य को लेकर उन्होंने कहा कि अब सरकार 9 से 14 वर्ष की बच्चियों को गर्भाशय कैंसर से बचाने के लिए टीका उपलब्ध करा रही है. यह टीका छह माह के अंतराल में दो बार लगाया जाता है.
उन्होंने कहा कि यह टीका महंगा होने के बावजूद राज्य सरकार इसे मुफ्त में उपलब्ध करवा रही है, ताकि बेटियों को भविष्य में गंभीर बीमारी से बचाया जा सके. आयुष्मान भारत योजना पर चर्चा करते हुए मंत्री ने बताया कि केंद्र सरकार की इस योजना के तहत राज्य के हर योग्य परिवार को पांच लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिल सकता है.
उन्होंने कहा कि अब लोगों को इलाज के लिए न तो अपनी जमीन गिरवी रखनी पड़ेगी, न जेवर बेचने की जरूरत पड़ेगी और न ही कर्ज लेना पड़ेगा. उन्होंने बताया कि सीएससी केंद्र पर राशन कार्ड लेकर जाने से मुफ्त में आयुष्मान कार्ड बनता है, जिसे अगले दिन प्राप्त किया जा सकता है.