सुपौल : लगातार दो दिनों की छुट्टी बाद मंगलवार से इंटरमीडिएट की परीक्षा जिले के सभी 38 केंद्रों पर पूर्व की तरह शुरू कर दी गई. दो पालियों में आयोजित परीक्षा की प्रथम पाली में विज्ञान एवं कला संकाय के लिए गणित तथा दूसरी पाली में कला संकाय के लिए राजनीतिक शास्त्र तथा व्यावसायिक के लिए फाउंडेशन कोर्स विषय की परीक्षा ली गई.
इस बीच बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने एक आदेश जारी कर विभिन्न कारणों से इंटर परीक्षा से वंचित रहे परीक्षार्थियों को एक और मौका देने का फैसला लिया है. ऐसे परीक्षार्थियों के लिए अप्रैल या मई माह में विशेष परीक्षा आयोजित करने की बात कही गई है.
समिति ने कहा है कि विभिन्न कारणों से वंचित परीक्षार्थियों का सत्र बर्बाद नहीं हो इसके लिए विशेष परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. ऐसे परीक्षार्थी के लिए अप्रैल या फिर मई माह में विशेष परीक्षा आयोजित की जाएगी. विशेष परीक्षा के लिए मार्च में बच्चों से आनलाइन परीक्षा फार्म भराए जाएंगे. बोर्ड ने कहा है कि परीक्षार्थियों की परीक्षा नहीं छूटे इसके लिए वे परीक्षा शुरू होने के 1 घंटे पहले केंद्र पर पहुंच जाए और प्रवेश ले लें.
दोनों ही पाली की परीक्षा शुरू होने के आधा घंटे पहले प्रवेश बंद हो जाएगा. बताते चलें कि पहले दिन की परीक्षा से जिले में 140 परीक्षार्थी किसी न किसी कारण से अनुपस्थित पाए गए थे.