सुपौल: भीषण आग में 35 परिवारों के घर जलकर खाक, मवेशी भी झुलसे

सुपौल : किशनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कटहारा कदमपुरा पंचायत के वार्ड नम्बर 3 स्थित खखई गांव में सोमवार को अचानक लगी आग में करीब 35 परिवार का घर जलकर राख हो गया. अगलगी के सूचना पर स्थानीय ग्रामीण एवं दमकल गाड़ी के सहयोग से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.

Advertisement

स्थानीय ग्रामीण के अनुसार आग सर्वप्रथम लक्ष्मण यादव के घर में लगी देखते ही देखते महेंद्र ठाकुर, महेन्द्र ठाकुर, सुरेंद्र ठाकुर, विजेंद्र ठाकुर, पवन ठाकुर, फुलेन्द्र ठाकुर, छोटेलाल ठाकुर, सहदेव यादव, उमेश यादव, शिकेन्द्र यादव, ललन यादव, विजेंद्र यादव, महेन्द्र यादव, चन्द्रकिशोर यादव आदि के घरों को अपने आगोश में ले लिया.

तेज पछुआ हवा के चलते देखते ही देखते करीब 35 परिवारों के करीब 45 घरों में रखा अनाज, कपड़ा, बर्तन, फर्नीचर, जमीनी कागजात, नकदी सहित करीब 10 मवेशी जलने का भी अनुमान लगाया जा रहा है. अगलगी की इस घटना से आसपास के गांव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया.

इस दौरान लोगों ने बताया कि सभी गरीब परिवार यहां रहता था. वहीं अगलगी के घटना सूचना पर मौके पर पहुंचे मुखिया बालकृष्ण प्रसाद आदि ने अंचलाधिकारी से बात कर पीड़ित परिवार को अविलंब प्लास्टिक एवं अन्य प्रकार के सामना उपलब्ध कराने का आग्रह किया.

लोगों ने बताया कि आग इतना तेजी से लगी कि जैसे ही हमलोग कुछ कर पाते देखते ही देखते सभी घर जलाकर राख कर दिया. इस बाबत सीओ शुशीला कुमारी ने बताई कि अगलगी कि घटना हुआ है जिसमें में खुद घटनास्थल पर पहुंचकर जांच कर रहे है जांचोपरांत अग्रेत्तर कार्रवाई की जाएगा.

Advertisements